Instagram New Features: अब इंस्टाग्राम पर मिलेगा नया एक्सपीरियंस, आ गए ये 3… – भारत संपर्क

0
Instagram New Features: अब इंस्टाग्राम पर मिलेगा नया एक्सपीरियंस, आ गए ये 3… – भारत संपर्क
Instagram New Features: अब इंस्टाग्राम पर मिलेगा नया एक्सपीरियंस, आ गए ये 3 जबरदस्त फीचर्स

Instagram FeaturesImage Credit source: Freepik/File Photo

Meta ने Instagram यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स को ऐप में जोड़ दिया है, पहला फीचर Report, दूसरा फीचर Location Sharing और तीसरा फीचर रील्स सेक्शन में Friends टैब है. कंपनी ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम पर नया रीपोस्ट फीचर पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट पर काम करता है. एल्गोरिदम इस तरह काम करता है कि यह यूजर के दोस्तों और फ़ॉलोअर्स के फीड्स को रिक्मेंड करता है, जिन्हें भविष्य में देखने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक अलग टैब के रूप में रिकॉर्ड किया जाता है.

Instagram Features

यह सुविधा लिंक्डइन से मिलती-जुलती है, क्योंकि यूजर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले थॉट बबल में टाइप करके और सेव बटन दबाकर रीपोस्ट करते समय एक नोट भी जोड़ सकते हैं. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम द्वारा जून में यूजर्स के लिए पोस्ट रीपोस्ट की क्षमता की टेस्टिंग के बाद हुआ है, फीचर को रोलआउट किया गया है.

फॉलोअर्स के लिए एक ऑप्शन्ल फीचर को भी शुरू किया गया है जिससे वह अपनी एक्टिव लोकेशन अपने चुने हुए दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं. इस तरह का फीतर स्नैपचैट पर मिलने वाले एक्टिव लोकेशन जैसा ही है हालांकि, इंस्टाग्राम पर यूजर्स कभी भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं. ये फीचर यूजर्स को दोस्तों के साथ-साथ क्रिएटर्स से भी जुड़ने की मौका देता है, जिससे यूजर्स को दोस्तों और क्रिएटर्स से जुड़े अपडेट्स मिलते रहते हैं.

मेटा के नए लोकेशन फीचर से खासतौर से माता-पिता को फायदा हुआ है, मैप पर लोकेशन-शेयरिंग एक्सपीरियंस के जरिए माता-पिता बच्चों पर कड़ी नजर रख सकते हैं. इंस्टाग्राम मैप आप लोगों को डीएम इनबॉक्स में सबसे ऊपर की ओर नजर आएगा, इस फीचर को सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया गया है और अब कंपनी भविष्य में इसे बाकी देशों में भी शुरू करने की योजना बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: नरसिम्हा दशावतार फिल्म देखकर हर्षित हुए बच्चे, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Haryana Board 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट…| गाजा पर होगा इजराइल का कब्जा, नेतन्याहू के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी – भारत संपर्क| इजराइल के अटैक में फिलिस्तीन के नंबर-1 फुटबॉलर की मौत, गाजा में मदद मांगने … – भारत संपर्क| Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में… – भारत संपर्क