शा. प्राथ.शाला बरदुली का छत गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से…- भारत संपर्क

0
शा. प्राथ.शाला बरदुली का छत गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से…- भारत संपर्क

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

जरहागांव. चल जाबो पढ़ेबर जीनगी गढ़ेबर स्लोगन आज के स्थिति में बिल्कुल विपरीत हो गया है। स्कूल में जीनगी गढ़े के बजाय अब बच्चों के जान पर बन आई है।इसका जीता जागता उदाहरण शा.प्राथ.शाला बरदुली में देखा जा सकता है जहां अचानक छत का भरभरा कर गिरने से स्कूल के तीसरी की छात्र हिमांचुक दिवाकर, आंशिक दिवाकर के सिर पर लगने से सिर पर गंभीर चोटे आई है ।

अभिभावकों ने बताया कि बच्चे गुमसुम है

चोटिल हुए बच्चों के पिता राजा दिवाकर, रमेश दिवाकर ने बताया कि प्राथमिक शाला में बच्चे पढ़ने गए थे अचानक भारभरकर छत का प्लास्टर गिर गया जिनके कारण बच्चे के सिर में चोटे आई है जब से बच्चे को चोट लगी है तब से बच्चे सहम सा गया है । स्कूल जाने के नाम से घबरा रहा है । उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता रामचंद्र साहू,मकराल यादव ,सरपंच प्रतिनिधि तुका राम साहू घर पहुंच कर बच्चे के हाल चाल पूछा और बच्चे को मोटिवेट कर हर संभव सहयोग करने की बात कही गई।उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से अधिकारी आए थे उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दशरंगपुर में प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया

घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार एवं घायल बच्चों की सुधी लिया गया एक बच्चे के शीर में तीन टांके लगीं है स्थिति को देखते हुए बच्चे को तत्काल बिलासपुर रिफर किया जाना था पर बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना से पूर्व स्कूल के शिक्षकों का लापरवाही दिख रही है यदि भवन जर्जर है तो बच्चों को बैठाना खतरे से खाली नहीं है

रामचंद्र साहू
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव

घटना की जानकारी।मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचकर शिक्षा विभाग को सूचना दी गई तथा घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है।उक्त भवन में बच्चों को नहीं बैठने के लिए प्रधान पाठक को हिदायत दी गई है। साथ ही प्रशासन से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की मांग की गई ।

रानू तुकाराम साहू
सरपंच ग्राम पंचायत बरदुली

प्राथमिक शाला भवन का छत गिरने की जानकारी मिलते ही तत्काल बीईओ को घटना स्थल भेजा गया जहां से मौके की जांच किया गया प्रतिवेदन में बताया गया है किन वहां के प्रधान पाठक अखिलेश शर्मा एवं शिक्षकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घटना अचानक हुई है वहां पर का छत गिरने की स्थिति में दिखाई नहीं दे रही थी पर अचानक छत गिरने से बच्चे को कुछ चोटे आई है जिसे इलाज कराया गया साथ ही बच्चों की क्लास आंगनबाड़ी में लगानी के लिए निर्देश दिया गया।

सी के घृतलहरे
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क