अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा बयानों को लेकर…- भारत संपर्क

0
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा बयानों को लेकर…- भारत संपर्क






रायपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) के नाम पर आर्थिक दबाव बनाने और धमकी भरे बयान देने को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (सीसीएस) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संस्था ने ट्रंप की मानसिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ आकर निशुल्क इलाज कराने का प्रस्ताव दिया है।

सीसीएस के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भेजे पत्र में कहा है कि वे स्वयं को केवल अमेरिका का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का राष्ट्रपति मानने की भूल कर रहे हैं। उनके हालिया बयानों और निर्णयों में बाइपोलर डिसऑर्डर और मेगालोमेनिया (अत्यधिक महत्वाकांक्षा से जुड़ी मानसिक दशा) जैसे लक्षण स्पष्ट रूप से नजर आते हैं। डॉ. सोलंकी के अनुसार, यदि समय रहते उपचार नहीं हुआ, तो यह न केवल अमेरिका बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी गंभीर खतरा साबित हो सकता है।

उन्होंने बताया कि संस्था की टीम में अनुभवी मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और ब्रेन हेल्थ विशेषज्ञ शामिल हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप का संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन और उपचार बिना किसी शुल्क के करने को तैयार हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि यह उपचार छत्तीसगढ़ में कराया जा सकता है।

संस्था का मानना है कि मानसिक संतुलन और स्थिरता के बिना विश्व राजनीति में संतुलित निर्णय संभव नहीं हैं, और बड़े पदों पर बैठे नेताओं की मानसिक स्थिति का स्वस्थ होना वैश्विक शांति के लिए अनिवार्य है।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाराजा अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन हेतु अग्र बंधु एकजुट – भारत संपर्क न्यूज़ …| *”माई छोटा स्कूल” में नन्हे-मुन्नों ने किया रक्षाबंधन को सेलिब्रेट, रोचक…- भारत संपर्क| ईमानदारी और निष्ठा से निभाई गई जिम्मेदारी देती है सकारात्मक…- भारत संपर्क| रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को…- भारत संपर्क| भरोसे का कत्ल, गर्भवती पत्नी को नेकलेस पहनाने के बहाने पति…- भारत संपर्क