Pardes Movie 28 Years: महज 8 करोड़ में बनी शाहरुख खान की इस फिल्म ने की थी पांच… – भारत संपर्क


शाहरुख खान की इस फिल्म ने की थी अच्छी कमाई
Pardes Movie 28 Years: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इन दिनों नेशनल अवॉर्ड मिलने को लेकर चर्चा में हैं और उनके फैंस को इसपर गर्व है. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान को पहली बार बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है. शाहरुख को ये अवॉर्ड फिल्म जवान (2023) के लिए मिला है. वैसे तो शाहरुख की ज्यादातर फिल्में लोगों को पसंद रही हैं लेकिन 90 के दौर की कई फिल्में सुपरहिट रहीं और आज भी उन्हें फैंस का प्यार मिलता है, जिनमें से एक फिल्म परदेस भी है और इसे रिलीज हुए 28 साल हो चुके हैं.
फिल्म ‘परदेस’ एक रोमांटिक-ड्रामा मूवी थी, जिसने अच्छी-खासी कमाई की थी. फिल्म परदेस के गाने 90’s के बेस्ट गानों में एक हैं और आज भी लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. फिल्म ‘परदेस’ की कहानी भी अच्छी थी और सभी ने अच्छा काम किया था. 8 अगस्त 1997 को फिल्म ‘परदेस’ रिलीज हुई थी और आज इसे आए 28 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म ‘परदेस’ ने कितनी कमाई की थी और ओटीटी पर इसे आप कहां देख सकते हैं, आइए बताते हैं.
फिल्म ‘परदेस’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
28 साल पहले फिल्म ‘परदेस’ आई जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई थे. सुभाष घई की इस फिल्म में शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में अमरीश पुरी, आलोक नाथ, राकेश थरेजा और आदित्य नारायण जैसे कलाकार भी अहम किरदार नजर आए थे.

फिल्म परदेस (1997)
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘परदेस’ का बजट 8 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 40.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था और इसे उस साल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में रखा गया था.
‘परदेस’ को किस ओटीटी पर देख सकते हैं?
फिल्म ‘परदेस’ में 8 गाने थे, जिसमें से ‘दो दिल मिल रहे हैं’, ‘मेरी महबूबा’, ‘आई लव माई इंडिया’, ‘नहीं होना था’ जैसे गाने सदाबहार बन गए थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें किशोरीलाल (अमरीश पुरी) एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं, जो अपने एकलौते बेटे राजीव (अपूर्व अग्निहोत्री) की शादी अपने खास दोस्त सूरज देव (आलोक नाथ) की बेटी गंगा (महिमा चौधरी) से करना चाहता था.
वो इंडिया आकर बेटे की सगाई कर देता है और बाद में गंगा को अमेरिका ले जाता है, वहां के तौर-तरीके समझने के लिए लेकिन गंगा वहां के कल्चर को अपना नहीं पाती. वो वहां से निकलना चाहती है क्योंकि उसे राजीव का दोस्त अर्जुन (शाहरुख खान) पसंद है और उससे प्यार करने लगती है. फिल्म में गंगा और अर्जुन कैसे मिलते हैं और क्या-क्या होता है उसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म आप यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं.