चार्जिंग की टेंशन खत्म! Redmi ला रहा 9,000mAh की धांसू बैटरी वाला स्मार्टफोन – भारत संपर्क

0
चार्जिंग की टेंशन खत्म! Redmi ला रहा 9,000mAh की धांसू बैटरी वाला स्मार्टफोन – भारत संपर्क
चार्जिंग की टेंशन खत्म! Redmi ला रहा 9,000mAh की धांसू बैटरी वाला स्मार्टफोन

Redmi 9000mah Battery PhoneImage Credit source: Meta AI

Honor, Xiaomi और अन्य चीनी कंपनियां अब बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की होड़ में जुटी हुई हैं. अब हाल ही सामने एक रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिलता है कि Honor एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 10000mAh बैटरी से लैस हो सकता है. टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, शाओमी का सब ब्रैंड Redmi भी एक ऐसे नए फोन को बनाने में जुटा है जो 8500mAh से 9000mAh बैटरी के साथ उतारा जा सकता है. लेटेस्ट सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी की बदौलत, ये कंपनियां अब फोन की मोटाई बढ़ाए बिना बड़ी बैटरी दे पा रही हैं.

Redmi 9000mAh Battery Phone

ऐसा कहा जा रहा है कि 9000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन को कंपनी खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बना रही है, इसमें सिलिकॉन कार्बन कंपोजिट के अपग्रेड वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी बैटरी साइकिल लाइफ को प्रभावित किए बिना हाई कैपेसिटी वाली बैटरी को लगाने की कोशिश कर रही है जबकि इसकी मोटाई 8.5mm से कम रखी गई है.

अगर यह दावा सच साबित होता है तो Redmi के मौजूदा स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा. हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रेडमी जल्द 8000mAh बैटरी के साथ Redmi Turbo 5 Pro को लॉन्च कर सकती है. याद दिला दें कि Redmi Turbo 4 Pro में 7550mAh की बैटरी दी गई है, यानी 4 प्रो की तुलना 5 प्रो में बड़ी बैटरी मिलने वाली है.

Redmi की प्रतिद्वंद्वी कंपनी 9000mAh बैटरी से भी एक कदम आगे का सोच रही है, जी हां ऑनर कंपनी जल्द ग्राहकों के लिए 10000 एमएएच बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकती है. इतनी बड़ी बैटरी टैबलेट जैसे बड़े आकार के डिवाइस में ही संभव है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि कैसे इतनी बड़ी बैटरी को ऑनर फोन में फिट करती है. यह फोन Honor Power 2 बताया जा रहा है जो Honor Power का अपग्रेड होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप टैरिफ के बाद, अब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स तलाश रहे हैं नया… – भारत संपर्क| OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम| UP: सहारनपुर में बैठकर लगा रहे थे अमेरिका के लोगों को चूना, ऐसे चल रहा था फ… – भारत संपर्क| RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…| बुमराह से कहो उनकी जरूरत नहीं… इंग्लैंड के गेंदबाज ने शुभमन गिल को क्यों … – भारत संपर्क