MP की 10वीं टॉपर से गैंगरेप! परिजनों का आरोप- 8 दिन पहले किडनैप कर की दरिंद… – भारत संपर्क

0
MP की 10वीं टॉपर से गैंगरेप! परिजनों का आरोप- 8 दिन पहले किडनैप कर की दरिंद… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 10वीं की टॉपर रही छात्रा से उसके परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि छात्रा जब कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी अगवाकर आठ दिनों तक तीन युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की. बीती रात घर के पास फेंक कर फरार हो गए. छात्रा को इलाज के लिए रीवा के शासकीय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में खुलकर रेप की बात न कहते हुए, छात्रा को अगवा करने की बात कही है और उसके बयान के आधार पर मामले की जांच की बात कही है.
पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र का है. 30 जुलाई की सुबह हर रोज की तरह छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. छात्रा कोचिंग के बाद स्कूल जाती थी, लेकिन जैसे ही वह कोचिंग से निकली, तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों का आरोप है कि युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. छात्रा को अगवा कर एक कमरे में कैद कर दिया और आठ दिनों तक उसके साथ हैवानियत की. छात्रा जब भी होश में आती तो उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया जाता था.

अस्पताल में चल रहा इलाज
उधर, परिजन लगातार छात्रा की तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी. अपहरणकर्ता बीती रात छात्रा को उसके घर के नजदीक छोड़कर फरार हो गए. गंभीर हालत में छात्रा को लेकर परिजन गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा लाए और इलाज के लिए भर्ती कराया. छात्रा को गायनी वार्ड में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं.
2 साल पहले 10वीं की MP टॉपर रही
डॉ. राहुल मिश्र ने बताया कि छात्रा गायनी वार्ड में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. शरीर पर चोट के निशान हैं, एमएलसी रिपोर्ट आना बाकी है. परिजनों ने बताया कि दो साल पहले कक्षा 10 में प्रदेश में उसने टॉप किया था और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथों उसे सम्मानित भी किया गया था. परिजनों का आरोप है कि होनहार छात्रा को गांव का एक युवक आए दिन परेशान करता था, जिसकी शिकायत युवक के परिजनों से की गई थी.
ASP आरती सिंह ने दी जानकारी
छात्रा पढाई में काफी होनहार थी उसे कई सम्मान मिले थे. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता और युवक की मित्रता थी. पीड़िता और जिस युवक पर आरोप लगाए हैं, दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. एएसपी आरती सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. यह साफ होने में समय लगेगा कि यह रेप का मामला है या गैंगरेप का. वहीं SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि छात्रा के बयान महिला अधिकारी के द्वारा रिकॉर्ड किए गए हैं. छात्रा ने जो घटनाक्रम बताया है, उसके अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप टैरिफ के बाद, अब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स तलाश रहे हैं नया… – भारत संपर्क| OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम| UP: सहारनपुर में बैठकर लगा रहे थे अमेरिका के लोगों को चूना, ऐसे चल रहा था फ… – भारत संपर्क| RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…| बुमराह से कहो उनकी जरूरत नहीं… इंग्लैंड के गेंदबाज ने शुभमन गिल को क्यों … – भारत संपर्क