Coolie: कहीं ऑफिस की छुट्टी, तो कहीं 90 लीटर दूध से अभिषेक… रजनीकांत की ‘कुली’… – भारत संपर्क

0
Coolie: कहीं ऑफिस की छुट्टी, तो कहीं 90 लीटर दूध से अभिषेक… रजनीकांत की ‘कुली’… – भारत संपर्क

Rajinikanth Completes 50 Years: रजनीकांत फिल्मी दुनिया के मेगास्टार यूं ही नहीं कहलाते हैं, बल्कि एक्टर के फैंस हर मोड़ पर इस बात का सबूत पेश करते हैं कि आखिर वो इंडस्ट्री का इतना बड़ा क्यों हैं. जल्द ही एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है. फिल्म के साथ ही साथ रजनीकांत को फिल्मी दुनिया में 50 साल पूरे होने वाले हैं, जिसका जश्न मनाने के लिए एक्टर के फैंस तैयार हैं. थलाइवा के मुंबई फैन क्लब ने इस मौके के लिए काफी प्लान किए हैं.

14 अगस्त, 2025 को रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज होने वाली है. इसके साथ एक्टर के 50 साल पूरा करने की खुशी में फैंस ने शानदार जश्न का प्लान बनाया है. मुंबई फैन क्लब के हेड आनंदी आनंद ने प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘कुली’ का फैन शो सुबह 6 बजे वडाला के मिराज सिनेमा में होगा. उन्होंने आगे कहा, “लेकिन जश्न सुबह 4.30 बजे शुरू होगा, जिसमें मुंबई और मीरा रोड के रजनीकांत के सभी 50 फैन क्लब के सदस्य उनके साथ बैनर लगाएंगे.”

पहली फिल्म को किया याद

मुंबई में रजनीकांत की फिल्मों का जश्न 1991 में माटुंगा के ऑरोरा सिनेमा में फिल्म ‘थलपति’ के साथ शुरू हुआ. थिएटर के मालिक नंबी राजन ने कहा, “ऑरोरा अब चालू नहीं है, लेकिन जश्न जारी है और रजनीकांत के फैंस बने हुए हैं और हमेशा बने रहेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “शुरुआती दिनों में जब पोस्टर प्रिंट हुआ करते थे, तो हम मंदिर ले जाते थे और फिर उसे सिनेमा हॉल ले जाते थे और प्रोजेक्टर रूम में ले जाने से पहले हम नारियल फोड़ते थे. अब यह डिजिटल है और फैन क्लब कटआउट और अभिषेक के साथ जश्न मनाते हैं.”

90 लीटर दूध से अभिषेक

हालांकि, रजनीकांत सिनेमा में 50 साल पूरे कर रहे हैं, इसलिए फैन क्लब ने प्लान बनाया है कि 50 महिलाएं एक्टर के 90 फीट ऊंचे कटआउट की आरती करेंगी. साथ ही 90 लीटर दूध से कटआउट का अभिषेक भी होगी और 50 नारियल फोड़े जाएंगे. फैन क्लब के अलावा यूनो एक्वा केयर नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन ने एक्टर की फिल्म के रिलीज होने के दिन को छुट्टी की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसका एक नोटिस ऑनलाइन सर्फेस हो रहा है.

ऑर्गेनाइजेशन ने दे दी छुट्टी

हालांकि, ये छुट्टी केवल चेन्नई, बैंगलोर, त्रिची, तिरुनेलवेली, चेंगलपट्टू, मट्टुथवानी और अरापलायम जैसी सभी ब्रांच के लिए है. इतना ही नहीं ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से रजनीकांत के 50 साल पूरे करने का जश्न अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में भोजन और बाकी लोगों में मिठाइयां बांटकर मनाने वाले हैं. साथ ही ऑर्गेनाइजेशन के सभी स्टाफ को फिल्म की टिकट भी फ्री में दी जाएगी.

रिपोर्ट- भारती के दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छात्रा इशिका ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि,…- भारत संपर्क| रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में निर्विरोध चुनाव,…- भारत संपर्क| CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क