बरेली में 2 पक्षों में हिंसक झड़प, छत से फेंके गए पत्थर, चले लाठी-डंडे; पुल… – भारत संपर्क

0
बरेली में 2 पक्षों में हिंसक झड़प, छत से फेंके गए पत्थर, चले लाठी-डंडे; पुल… – भारत संपर्क

छतों से हुआ जमकर पथराव
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे के अब्बास नगर में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच पुराना विवाद हिंसा में बदल गया. इस बवाल में छतों से जमकर पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया गया. घटना में मोहम्मद राशिद नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके परिवार की एक युवती भी चोटिल हो गई है. घायलों को इलाज के लिए पहले बहेड़ी सीएचसी और फिर बरेली रेफर कर दिया गया. वहीं राशिद की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राशिद शनिवार रात अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़ा था. तभी इरफान, इकराम, फिरोज और अमन समेत कुछ लोग वहां पहुंचे. आरोप है कि इन लोगों ने आते ही राशिद को मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं. जब राशिद ने गालियां देने से मना किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उस पर हमला कर दिया. हमले में राशिद के सिर पर गंभीर चोट आई. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव करने लगे.

छतों से हुआ पथराव
इसी दौरान मामला और बिगड़ गया और दोनों पक्षों के लोग छतों पर चढ़कर पथराव करने लगे. घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए. इस वारदात का पथराव और लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्षों के लोग छतों से पत्थर बरसा रहे हैं और सड़कों पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं.
दहशत में लोग
वायरल फुटेज देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं, जबकि पुलिस भी आरोपियों को जल्द पकड़ने के दबाव में है. घटना के बाद पीड़ित राशिद ने थाने पहुंचकर तहरीर दी. इसमें आरोप लगाया गया कि हमला करने वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने राशिद की शिकायत पर इरफान, इकराम, फिरोज और अमन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
एहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी देते हुए बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. शनिवार रात की इस हिंसा के बाद अब्बास नगर में तनाव का माहौल है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है. ताकि किसी भी तरह की और अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क