Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये… – भारत संपर्क

0
Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये… – भारत संपर्क
Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Oppo K13 TurboImage Credit source: ओप्पो

ओप्पो ने ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन्स Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को लॉन्च कर दिया है. खूबियों की बात करें तो ये नए स्मार्टफोन्स 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और थर्मल मैनेजमेंट के लिए दोनों हैंडसेट में एक्टिव कूलिंग के लिए इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7000 sq mm वैपर कूलिंग चैंबर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को दो साल तक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Oppo K13 Turbo Price in India

इस लेटेस्ट ओप्पो मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी. 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए तो वहीं 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की सेल 18 अगस्त से ग्राहकों के लिए शुरू होगी. मुकाबले की बात करें तो इस फोन की टक्कर मोटोरोला एज 60 प्रो, ऑनर 200 5जी और नथिंग फोन 3ए जैसे फोन से होगी.

Oppo K13 Turbo Pro Price in India

इस ओप्पो स्मार्टफोन के 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 37999 रुपए है, लेकिन अगर आप इस हैंडसेट का 12 जीबी/256 जीबी वाला टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 39999 रुपए खर्च करने होंगे. बिक्री की बात करें तो इस हैंडसेट की सेल 15 अगस्त से शुरू होगी. मुकाबले की बात करें तो प्रो वेरिएंट की टक्कर Realme 15 Pro 5G, Pixel 8a, Realme GT 7T जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.

दोनों ही मॉडल्स की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट, चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर होगी. चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 3 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: दोनों ही स्मार्टफोन्स में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली 6.80 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
  • चिपसेट: ओप्पो के13 टर्बो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट और प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
  • कैमरा: दोनों ही मॉडल्स में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी: दोनों ही स्मार्टफोन्स में 7000 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट वायर्ड और बायपास चार्ज सपोर्ट करती है.
  • कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, वाई-फाई7, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अलास्का में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को फोन, क्या… – भारत संपर्क| अनोखा रक्षाबंधन! 20 हजार बहनें, भाई सिर्फ एक… उन्नाव में ऐसे मना राखी का … – भारत संपर्क| नकली नोटों को लेकर सरकार का बड़ा खुलासा, एक साल में पकड़ी गई…- भारत संपर्क| ‘सुरक्षित सुबह’ में पुलिस अधिकारियों की पहल बनी प्रेरणा, सुरक्षा के लिए कॉलोनी में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे…- भारत संपर्क