बैंक में घुसे लुटेरे, पिस्टल दिखाई और लूट लिया 15 करोड़ का सोना…आरोपियों … – भारत संपर्क

CCTV में दर्ज हुई लूट की वारदात
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह हुई करोड़ों की डकैती ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनिट पर हथियारों से लैस 5 से 6 बदमाशों ने बैंक को निशाना बनाया और महज 15 मिनट के भीतर करीब 15 किलो 885 ग्राम सोना और 5.70 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए. लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें लुटेरे बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाते नजर आ रहे हैं. कुछ आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए सिर पर हेलमेट पहन रखा था. जबकि बाकी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. वीडियो में एक लुटेरा कट्टे की नोंक पर बैंक के एक अधिकारी से स्ट्रांग रूम खुलवाता भी दिखा. बैंक के अंदर दाखिल होने से पहले बदमाश कुछ देर तक वहां की गतिविधियों का जायजा लेते रहे. बैंक उस समय खुल चुका था और त्योहार के कारण आम दिनों से पहले ही काम शुरू हो गया था. इस दौरान बैंक में सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे बदमाशों को आसानी हुई. हथियार दिखाकर उन्होंने स्टाफ को बंधक बनाया और फिर बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया.
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार डकैत तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद अलग-अलग रास्तों से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के DIG अतुल सिंह, SP संपत उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिले में तुरंत सघन नाकेबंदी कर दी गई और आसपास के कटनी, मंडला, डिंडोरी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जांच में लगाया गया है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस डकैती का खुलासा किया जाएगा.
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार और खासकर गृहमंत्री पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जबलपुर में सिर्फ 15 मिनट में करीब 15 किलोग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद लूट लिए गए. जो दर्शाता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. पटवारी ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री की लापरवाही के चलते मध्यप्रदेश में अपराध 10 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा.
हालांकि इस पूरी घटना ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. दिनदहाड़े वह भी बिना किसी सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में, करोड़ों की लूट होना कहीं न कहीं बैंक प्रबंधन की लापरवाही को भी उजागर करता है. त्योहारों के समय सुरक्षा बढ़ाने के बजाय ढील दी गई जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया.