काम की बात: पब्लिक WiFi करते हैं यूज? तो न करें ये काम, हैकर्स को न्योता देती… – भारत संपर्क


Public Wifi TipsImage Credit source: Unsplash
पब्लिक वाई-फाई (WiFi) मिलते ही तुरंत बिना सोचे समझें फोन को कनेक्ट कर लेते हैं तो आपकी ये आदत आपको बुरा फंसा सकती है. फ्री वाई-फाई का चस्का आपको सुविधाजनक जरूर लग रहा होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह सुरक्षित है. लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरे में डाल सकती है. हम आज आपको चार ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.
अन-सिक्योर्ड नेटवर्क खड़ी कर देगा मुसीबत
सभी फ्री वाई-फाई वैध नहीं होते क्योंकि कई बार हैकर्स फ्री वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर आपके डिवाइस का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर पासवर्ड, ईमेल और आपके व्यक्तिगत डेटा को चुरा सकते हैं. नेटवर्क से डिवाइस को कनेक्ट करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें वरना नुकसान भी हो सकता है.
पब्लिक कनेक्शन पर फाइलें शेयर करने की गलती
पब्लिक नेटवर्क पर फाइल-शेयरिंग और एयरड्रॉप को ऐनेबल छोड़ने से डिवाइस पर रिस्क बढ़ सकता है. हैकर प्राइवेट फाइल या फिर खतरनाक मैलवेयर को आपके डिवाइस में डाल सकते हैं, इसलिए हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि जब भी आप पब्लिक वाई-फाई (WiFi) का इस्तेमाल करें तो इस तरह की गलती न करें.
VPN और एन्क्रिप्शन टूल्स का इस्तेमाल न करने की गलती
बिना वीपीएन आपका डेटा नेटवर्क पर खुलेआम घूमता रहता है जो आसानी से इंटरसेप्ट किया जा सकता है. ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करने और उसे हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए HTTPS साइट्स और सिक्योर वीपीएन का इस्तेमाल करें.
वाई-फाई ऑटो-कनेक्ट पर छोड़ने की गलती
भूल से भी वाई-फाई को ऑटो-कनेक्ट पर छोड़ने की गलती न करें, इस फीचर के ऑन होने पर बिना आपकी जानकारी आपका डिवाइस अनसेफ नेटवर्क से जुड़ सकता है. हैकर्स आपके डेटा को इंटरसेप्ट करने के लिए जाने-पहचाने नाम वाले नकली हॉटस्पॉट सेटअप कर फ़ायदा उठा सकते हैं.