GEN-Z गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ‘लापाता लेडीज की फूल’ नितांशी गोयल के ये स्टाइलिश…

नितांशी गोयल ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है, जिसके साथ लेसी स्टॉकिंग्स और हाई हील्स से लुक को कंप्लीट बनाया है. ब्लू बैग और सिल्वर एक्सेसरीज एक्ट्रेस के लुक को हाई फैशन टच दे रहे हैं. नितांशी का यह लुक पार्टी या नाइट आउट के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है.