Viral: अब घूस देने का झंझट खत्म…रोबोट को ट्रैफिक कंट्रोल के काम में लगाया, लोग…
 
                 
ट्रैफिक कंट्रोल करते Robot का वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@gigadgets_
चीन अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. यहां ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है कि लोग आश्चर्य से भर जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें रोबोट को घर का काम करते दिखाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी रोबोट को ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा है? नहीं ना, पर ऐसा ही एक वीडियो आजकल सुर्खियों में है, जिसमें शंघाई में एक ‘रोबोट कॉप’ ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर आता है. यह भविष्य की टेक्नोलॉजी का एक जीता-जागता उदाहरण है.
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो में लिटिल टाइगर नाम के ह्यूमनॉइड रोबोट को एक रिफ्लेक्टिव जैकेट पहने और हाथों के इशारों से यात्रियों को रास्ता दिखाते हुए देखा जा सकता है. रोबोट बहुत ही बिजी रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ नजर आता है.
शंघाई पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रैफिक मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह रोबोट फिलहाल अपने ट्रायल फेज में है. इसे ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए वास्तविक दुनिया सीखने का अनुभव प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है. बीते 3 अगस्त को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसे 7000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है. 28 सेकंड के इस वीडियो पर दुनियाभर के लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
देखें वीडियो
Robot cop runs the road in Shanghai, China 🤖 pic.twitter.com/0pYuPow3f7
— GiGadgets (@gigadgets_) August 3, 2025
भ्रष्टाचार कम करने में मिलेगी मदद
कुछ लोगों ने चीन की इस एडवांस टेक्नोलॉजी की तारीफ की है तो कुछ ने सुझाव दिया है कि अन्य देशों को भी ऐसी ही टेक्नोलॉजी अपनानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा है, ‘ट्रैफिक अधिकारियों और आरटीओ कार्यालयों में भ्रष्टाचार कम करने के लिए इसे हर जगह लागू किया जाना चाहिए’, तो कुछ लोगों ने मशीनों पर अधिक निर्भरता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा है, ‘टेक्नोलॉजी अच्छी है, लेकिन अगर इंसान नौकरियां खो दे तो क्या होगा?’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अब मेटल का बोलबाला है. घूस देने का झंझट ही खत्म’.
पैदल चलने वालों को भी देता है निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोबोट का ऑफिशियल नाम जिओ हू (Xiao Hu) है और इसे एक असली ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की तरह ही अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए बनाया गया है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह गाड़ियों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी हाथों के इशारे से और ‘लाल बत्ती, कृपया रुकें’ जैसी आवाज निकाल कर रूकने का निर्देश देता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro में घुस गया बंदर, वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे ये क्या हो गया

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        