गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिं… – भारत संपर्क

स्कूल की छात्राएं और प्रिंसिपल
गाजियाबाद कमिश्नरी के विजयनगर इलाके में एक इंटर कालेज पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब कुछ छात्राओं को स्कूल की टीचरों ने तिलक कलावा न हटाने पर विद्यालय से बाहर निकाल दिया. गाजियाबाद के विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार के दिन कुछ छात्राओं द्वारा माथे पर टीका लगाने को लेकर यह बखेड़ा खड़ा हो गया था.
माथे पर तिलक लगाने के कारण कुछ छात्राओं को विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया था. इसकी जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो लोगों की भीड़ विद्यालय के बाहर जमा हो गई. इसके साथ ही जैसे ही बच्चों के परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और स्कूल की टीचरों के साथ बहस करने लगे.
स्थिति बिगड़ने से पहले पहुंची पुलिस
इससे पहले की स्कूल के अंदर स्थिति बिगड़ पाती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत कर वहां शांति का माहौल बनाया. इस घटना पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर विभा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी जानकारी पहले नहीं थी. अगर किसी को कोई समस्या थी तो पहले स्कूल प्रशासन को बताना चाहिए था.
प्रिंसिपल बोलीं- स्कूल में राजनीतिक प्रदर्शन उचित नहीं
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर विभा चौहान ने कहा कि शिकायत की बाद अगर स्कूल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो आगे कदम बढ़ाए जा सकते थे. क्योंकि स्कूल में छात्राएं पढ़ती हैं, इसलिए अचानक यहां पर आकर माहौल बिगड़ना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में राजनीतिक प्रदर्शन को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता.
बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस कह रही है कि जांच के बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बलरामपुर: DM, SP और जज के घर के करीब जुबान से दिव्यांग लड़की से रेप, ननिहाल से लौट रही थी पीड़िता