Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन इस तरह सजाएं मंदिर, यहां देखें बेस्ट…


Krishna Janmashtami 2025 Decoration Ideas Image Credit source: Instagram/artisticlifewithpreeti
Krishna Janmashtami Home Decoration Ideas: जन्माष्टमी का पावन पर्व हर साल हर्षो प्रसन्नता और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर दही-हांडी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही हर जगह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने के लिए झांकियां तैयार की जाती हैं. मंदिरों फूलों, लाइटों और कई तरह से सजाया जाता है. इसके साथ ही घर पर भी लोग रंगोली बनाते हैं और मंदिर की सजावट करते हैं. जिसके तैयारी हर किसी ने शुरु कर दी होगी.
अगर आप भी भगवान कृष्ण के भव्य स्वागत के लिए अपने घर के मंदिर की सजावट करने का विचार कर रहे हैं, तो यहां पर दिए गए कुछ टिप्स से आइडिया ले सकती हैं. जिससे आपके घर का पूजा घर बहुत ही सुंदर लगेगा. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में
झांकियां तैयार करें
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने के लिए झांकियां तैयार की जाती है. इसके लिए भी आप थीम चुन सकते हैं जैसे कि गोकुल थीम इसमें बाल गोपाल के साथ गायें, बांसुरी, गोपियां और माखान की हांडी रख सकते हैं. इसके अलावा मथुरा थीम इसमें लड्डू गोपाल का जन्म मथुरा में हुआ था. इसके साथ ही भी आप श्री कृष्ण की गोवर्धन लीला और कई की झांकी बना सकते हैं. इसके लिए आप क्ले का उपयोग भी कर सकते हैं. झांकिंयों के पीछे आप आकार, नदियां, वृंदावन के पेड़ और पौधे दिखा सकते हैं.
थीम डिसाइड करें
घर और पूजा घर की सजावट के लिए सबसे पहले तो आप कोई थीम डिसाइड कर सकते हैं जैसे कि मोर पंख से जुड़ी थीम, जिसमें आप डेकोरेशन के लिए मोर पंख का उपयोग कर सकते हैं या फिर उसी रंग के कपड़े कान्हा को पहना सकते हैं. आप इस तरह कोई थीम डिसाइड कर सकते हैं. इसके अलावा रंगोली बनाएं. कान्हा को वस्त्र और एक्सेसरीज भी आपके थीम के मुताबिक पहना सकते हैं.
फूलों और लाइट्स से करें सजावट
फूलों की खुशबू से वातावरण में ताजगी आ जाती है. इसलिए सजावट के लिए इनका उपयोग जरूर करें. आप गेंदे के फूलों से दरवाजे के लिए तोरण बना सकते हैं. इसके अलावा भगवान के लिए माला बना सकते हैं. भगवान की मूर्ति के आस-पास फूलों की रंगोली बना सकते हैं. इसके साथ ही दीवारों और मंदिर के चारों तर लाइट्स लगा सकते हैं.
झूले की सजावट
जन्माष्टमी की रात भगवान कृष्ण के जन्म के समय उन्हें झूला झुलाया जाता है. ऐसे में आप झुले भी डेकोरेट कर सकते हैं. बाजार में कई तरह झूले आपको मिल जाएंगे. आप उसपर फूलों, मोतियां की माला, रंगीन रिबन, फूल और लाइट्स से सजावट कर सकते हैं. झूले पर साफ वस्त्र बिछाएं.
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर यंग गर्ल्स हर्षाली मल्होत्रा की तरह पहनें सूट, सब करेंगे तारीफ
भजन और कीर्तन
इसके साथ ही पूजा घर में भजन, कीर्तन या फिर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की कथाएं की रिकॉर्डिंग या लाइव कीर्तन चलाएं. इससे वातावरण भक्तिमय लगेगा. इसके लिए आप फोन पर भी कीर्तन चला सकते हैं या फिर कुछ लोग मिलकर कीर्तन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर मखाने से बनाएं बर्फी और खीर, जानें आसान रेसिपी