Hrithik Roshan Buys Property: इधर ‘वॉर 2’ को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने… – भारत संपर्क

0
Hrithik Roshan Buys Property: इधर ‘वॉर 2’ को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने… – भारत संपर्क
Hrithik Roshan Buys Property: इधर 'वॉर 2' को मिली खराब रेटिंग, उधर ऋतिक रोशन ने एक झटके में खर्च कर दिए 31 करोड़

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan Purchased Property In Mumbai: इधर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ बड़े पर्दे पर आई और उधर एक और वजह से एक्टर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन की कंपनी एचआरएक्स डिजिटेक एलएलपी ने मुंबई में तीन ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं. ये ऑफिस यूनिट्स मुंबई के चांदीवली इलाके में मौजूद हैं और उसके लिए एक्टर की कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

प्रोपस्टैक ने इस डील के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स को खंगालने के बाद इसकी जानकारी दी है. ये ऑफिस यूनिट्स अंधेरी ईस्ट के चांदीवली इलाके में मौजूद बूमरैंग बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद हैं. तीनों ऑफिस स्पेस का साइज 13,546 स्क्वायर फीट है और रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की कंपनी ने इसे 9 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड करवाया है.

31 करोड़ रुपये की इन प्रॉपर्टीज़ को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी और 30 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है. एक्टर ने ये डील मनीष कृष्णगोपाल बाजारी, शालिनी मनीष बाजारी और बाजस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ की है.

पिछले साल भी खरीदी थी प्रॉपर्टी

ऋतिक रोशन पिछले कुछ वक्त से लगातार प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. पिछले साल भी ऋतिक की कंपनी ने बूमरैंग बिल्डिंग में ही पांच ऑफिस यूनिट्स खरीदे थे. इसके लिए कंपनी ने 37.37 करोड़ रुपये चुकाए थे. वो यूनिट्स बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर मौजूद हैं.

पांचों यूनिट्स का साइज 17,389 स्क्वायर फीट था और इसे ऋतिक की कंपनी ने पिछले साल 5 सितंबर 2024 को खरीदा था. इस डील के लिए 2.26 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई थी और रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30 हज़ार रुपये देने पड़े थे.

वॉर 2 को मिल रही खराब रेटिंग

कई सालों के इंतज़ार के बाद ऋतिक की वॉर का सीक्वल वॉर 2 गुरुवार 14 अगस्त को रिलीज़ हुई. इस बार ऋतिक की टक्कर तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर के साथ हुई. इन सबके बावजूद फिल्म को रिलीज़ के बाद कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. समीक्षकों ने फिल्म को नकार दिया और दिल तोड़ने वाली कोशिश करार दिया. सोशल मीडिया पर भी कई फैंस इस फिल्म को बेहद खराब करार दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आत्मानंद स्कूल चकरभाठा में एबीवीपी ने छात्रों के धार्मिक हनन…- भारत संपर्क| संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत, हलषष्ठी की विधि…- भारत संपर्क| जयराम नगर मंडल में निकली तिरंगा यात्रा, शामिल हुए चंद्र…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार पम्पशाला एनीकट कार्य प्रथम चरण के…- भारत संपर्क| ट्विंकल स्टार स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया – भारत संपर्क न्यूज़ …