War 2 Box Office: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की वॉर 2 का कमाल, क्या पहले पार्ट का… – भारत संपर्क

0
War 2 Box Office: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की वॉर 2 का कमाल, क्या पहले पार्ट का… – भारत संपर्क
War 2 Box Office: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की वॉर 2 का कमाल, क्या पहले पार्ट का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ पाई फिल्म?

वॉर 2 ने कितने कमाए?

Hrithik Roshan War 2 Box office collection day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लेकर पहले से ही बज़ बना हुआ है. इसके प्रमोशन में भी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने खूब मेहनत की है. अब फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और इस फिल्म की कमाई के ओपनिंग डे के आंकड़े भी आ गए हैं. इसका कलेक्शन ओपनिंग डे के लिहाज से शानदार रहा है और जैसी फिल्म से उम्मीद की जा रही थी उतना तो वॉर 2 ने कमा लिए हैं. लेकिन क्या ये फिल्म अपने पहले पार्ट के ओपनिंग डे कलेक्शन को सरपास कर पाई है?

वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर कितने कमाए?

वॉर 2 फिल्म की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन काफी बढ़िया है. हिंदी ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आया है लेकिन साउथ भी पीछे नहीं है. जूनियर एनटीआर की नगरी में भी इस फिल्म ने काफी बेहतर परफॉर्म किया है. फिल्म ने तेलुगू में भी लगभग उतनी ही कमाई की है जितनी हिंदी में की है. यही वजह है कि इसका कलेक्शन आसानी से 50 करोड़ पार कर गया है.

वॉर आगे या वॉर 2?

इसमें कोई दोराय नहीं है कि साल 2019 में आई फिल्म वॉर ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. अब इस फ्रेंचाइज की ही दूसरी फिल्म आ गई है. जहां पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है वहीं दूसरे पार्ट का भी फैंस ने बढ़चढ़ कर स्वागत किया है. मगर इसके बाद भी जरा सा अंतर रह गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी वॉर फिल्म ने 6 साल पहले ओपनिंग डे पर 53 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो वॉर 2 जरा से अंतर से पीछे रह गई है और अपनी फ्रेंचाइज के ही पहले पार्ट से पीछे रह गई है.

रजनीकांत की कुली से मिली टक्कर

इस फिल्म को हालांकि बॉक्स ऑफिस क्लैश का सामना करना पड़ रहा है. रजनीकांत की कुली भी 14 अगस्त को ही रिलीज हुई है और भारत में इस फिल्म की अलग ही धूम नजर आ रही है. एक बार फिर से रजनीकांत का खुमार देशवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में मिलाकर 65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब रजनीकांत की फिल्म है तो बड़ा धमाका करेगी ही. फिल्म में नागार्जुन और आमिर खान भी नजर आए हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बीवी से तलाक, दूसरी से शादी… अब तीसरी दुल्हन ढूंढ लाया पति, बेटी की … – भारत संपर्क| गजब! कोर्ट में चल रहा था पति-पत्नी का केस, पति को पीटते हुए उठा ले गई पत्नी| मुख्यमंत्री साय ने धरमजयगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 15 सितंबर भी नहीं काफी, GCCI ने की ITR फाइलिंग की तारीख…- भारत संपर्क| Bihar Govt jobs 2025: स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अभ्यर्थियों को…