Kaagaz 2 Trailer: आखिरी पिक्चर में सतीश कौशिक छोड़ गए खास मैसेज, ट्रेलर से ही… – भारत संपर्क

0
Kaagaz 2 Trailer: आखिरी पिक्चर में सतीश कौशिक छोड़ गए खास मैसेज, ट्रेलर से ही… – भारत संपर्क
Kaagaz 2 Trailer: आखिरी पिक्चर में सतीश कौशिक छोड़ गए खास मैसेज, ट्रेलर से ही दिवंगत अभिनेता ने भावुक कर दिया

कागज 2 ट्रेलर

सतीश कौशिक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में बसते थे. भले ही वो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके तमाम यादगार किरदार आज भी अमर हैं. हाल ही में उनकी आखिरी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे, अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बता दें, 9 मार्च 2023 को उन्होंने इंडस्ट्री के साथ साथ पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया था.

2 मिनट 25 सेकंड इस ट्रेलर में सतीश कौशिक लोगों के लिए बड़ा मैसेज छोड़ गए हैं. राजनीतिक रैलियों और सड़क पर विरोध प्रदर्शन के चलते लगने वाले ट्रैफिक आम लोगों की जिंदगी पर क्या असर डालते हैं, उन्होंने इस कहानी में बखूबी समझाने की कोशिश की है. वहीं, इस समस्या का कोई समाधान नहीं होता और ट्रैफिक के चलते जो परेशानियां होती हैं उनकी कभी कोई कारवाई नहीं होती. इन सब मुद्दों को फिल्म में दर्शाया गया है.

यहां देखें ट्रेलर

ये भी पढ़ें

वहीं, फिल्म में सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अनुपम खेर ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ट्रेलर को शेयर किया है. बीते दिन उन्होंने पोस्ट शेयर कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी शेयर की थी. साथ ही, दोस्त को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा था. अनुपम खेर फिल्म में वकील के किरदार में हैं, जो कोर्ट में सतीश कौशिक का केस लड़ते नजर आएंगे.

ये सितारे भी हैं फिल्म का अहम हिस्सा

कागज 2 को वीके प्रकाश के निर्देशन में बनाया गया है. साथ ही, सतीश कौशिक रतन जैन और गणेश जैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया. फिल्म सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का कोलौबोशन है. वहीं, 1 मार्च को कागज 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सतीश कौशिक और अनुपम खेर के अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा जैसे सितारे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को मैच हराने में नहीं छोड़ी कोई कसर, ऑस्ट्रेलिया … – भारत संपर्क| इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …