Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का… – भारत संपर्क

0
Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का… – भारत संपर्क
Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का दावा, डिंपल को नहीं लगी जरा सी भनक

राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी

दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना ने अपने करियर के चरम पर ज़बरदस्त स्टारडम देखा था. वह उस समय के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक थे. हालांकि, जब उनका स्टारडम कम होने लगा, तो उनका मूड भी बदल गया. उनके व्यवहार का असर उनके आस-पास के लोगों पर भी पड़ता था. क्योंकि वह अक्सर नशे में धुत रहते थे और चिड़चिड़े हो जाते थे. इतना ही नहीं अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी राजेश खन्ना खूब सुर्खियों में रहें. अनीता आडवाणी के साथ भी उनके अफेयर के काफी चर्चे हुए. हाल ही में अनीता ने बताया कि उन्होंने और राजेश ने गुपचुप शादी तक कर ली थी.

हाल ही में मेरी सहेली के साथ बातचीत में राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने दिवंगत अभिनेता के बारे में खुलकर बात की. अनीता ने कहा, “मैंने 2000 में उनके साथ रहना शुरू किया था. उस समय वह बहुत शांत स्वभाव के थे, लेकिन कुछ ड्रिंक्स के बाद, वह गुस्सैल हो जाते थे. मुझे नहीं लगता कि यह उनके करियर की हताशा थी, बल्कि वह छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाते थे, और किसी की भी कही कोई भी बात उन्हें गुस्सा दिला देती थी.”

चुपचाप की थी शादी – अनीता आडवाणी

अनीता अपने और राजेश खन्ना के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि हमने चुपचाप शादी कर ली थी, लेकिन इंडस्ट्री में कोई भी इस पर खुलकर बात नहीं करता है. सब कहते हैं हम सिर्फ दोस्त हैं या हम रिलेशनशिप में हैं या कुछ और. लेकिन मीडिया में पहले ही ये खबर फैल गई थी कि मैं उनके साथ हूं. इसलिए हमने पब्लिकली अपनी शादी की अनाउंमेंट करना जरूरी नहीं समझा. हमें कभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई.

मंगलसुत्र पहनाया और सिंदूर भी लगाया

एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर बात करते हुए बाताया, हमारे घर में एक छोटा सा मंदिर था. मैं सोने का मंगलसुत्र बनवाया था. उन्होंने मुझे वो पहनाया और सिंदूर भी लगाया. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो. बस ऐसे ही एक रात में हमारी शादी हो गई. अनीता का ये भी कहना है कि वो डिंपल कपाड़िया से शादी होने से पहले ही राजेश खन्ना की जिंदगी में थी. लेकिन उनकी सुपरस्टार से शादी नहीं हो पाई. वो उस वक्त काफी छोटी थी. लेकिन जब डिंपल के साथ उनके रिश्ते बिगड़े तो वो फिर साथ रहने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क