ममेरे भाई से थे पत्नी के अवैध संबंध, पहले शराब पिलाई फिर शख्स ने की BJP नेत… – भारत संपर्क

0
ममेरे भाई से थे पत्नी के अवैध संबंध, पहले शराब पिलाई फिर शख्स ने की BJP नेत… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अरुण
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बीजेपी बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. इस मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि रिंकू के ही ममेरे भाई अरुण ने की थी. अरुण को शक था कि उसकी पत्नी और रिंकू के बीच अवैध संबंध हैं.
मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा इलाके के रतनपुर गांव में 2 अगस्त की सुबह सनसनी फैल गई, जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बीजेपी बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह का शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. परिजनों ने बताया कि रिंकू 1 अगस्त की रात करीब दस बजे दही लेने निकला था, लेकिन वापस घर नहीं आया. अगली सुबह उसकी लाश मिलने पर पूरे गांव में खौफ का माहौल बन गया.

भाई ने ही कर दी हत्या
पुलिस ने जांच कर साक्ष्य खंगाले तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. खुलासा हुआ कि रिंकू की हत्या उसके ममेरे भाई अरुण ने की थी. पुलिस के मुताबिक, रिंकू और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. इसको लेकर कई बार दोनों में झगड़ा भी हुआ था. अरुण ने रिंकू के परिवार तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन रिंकू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. नतीजा ये हुआ कि अरुण ने खौफनाक साजिश रच डाली.
पत्नी से अवैध संबंध का था शक
घटना वाली रात अरुण ने रिंकू को बुलाया. शराब का पाउच खरीदा और उसमें फैक्ट्री से लाया गया जहरीला केमिकल मिलाकर उसे पिला दिया. जहरीला पदार्थ पीते ही रिंकू की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में अरुण ने वारदात की पूरी कहानी कबूल कर दी. उसके पास से जहरीला पाउडर, केमिकल की शीशी और शराब का खाली पाउच भी बरामद हुआ.
आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस खुलासे से इलाके में सनसनी है और लोग घटना को लेकर चर्चाओं में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क