मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने जारी की 71 जिलाध्यक्षों की सूची, जयवर्धन सिंह को म… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने जारी की 71 जिलाध्यक्षों की सूची, जयवर्धन सिंह को म… – भारत संपर्क

जयवर्धन सिंह को गुना की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. लंबे समय से जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था. कई जिलों में जिला अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. वहीं विधायकों, पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को गुना की जिम्मेदारी दी गई है. डिंडोरी में ओमकार सिंह मरकाम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूटी में बैतूल जिला कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक निलय डागा को नियुक्त किया गया है. कांग्रेस ने भोपाल शहर की कमान प्रवीण सक्सेना को दी है जबकि भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी अनोखी मानसिंह पटेल के कंधों पर सौंपी है. वहीं इंदौर शहर का अध्यक्ष चिंटू चौकसे को जबकि इंदौर ग्रामीण का अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को बनाया है.

कई जिलों में नए चेहरों को मौका
कांग्रेस ने कई जिलों में नए चेहरों को भी मौका दिया है. इनमें बालाघाट से संजय उइके, रतलाम ग्रामीण से हर्ष गहलोत और बैतूल से निलय डागा के नाम प्रमुख हैं. इसमें चार महिलाओं और पांच विधायकों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले में छिंदवाड़ा में विश्वनाथ ओखटे को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सागर जिले में युवा नेता भूपेंद्र सिंह मोहासा को कमान सौंपी गई है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष, जननायक श्री राहुल गांधी जी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, pic.twitter.com/U6y2kXUB2L
— MP Congress (@INCMP) August 16, 2025

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मार्गदर्शन एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई’.
पार्टी ने आगे लिखा गया ‘यह सम्पूर्ण प्रक्रिया गहन विचार-विमर्श, सांगठनिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण की गई. इस अभियान के अंतर्गत नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों का चयन किया गया, जो संगठन की मजबूती और विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा’.
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ये भी लिखा गया ‘सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आशाओं के अनुरूप कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करेंगे’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST Reforms: सस्ती होंगी छोटी कार और बाइक्स, ये है सरकार की…- भारत संपर्क| Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क