दिल्ली: 65 साल की मां से 2 बार रेप, फिर हैवान बेटा बोला- ये ‘सजा’ है; पुलिस… – भारत संपर्क

0
दिल्ली: 65 साल की मां से 2 बार रेप, फिर हैवान बेटा बोला- ये ‘सजा’ है; पुलिस… – भारत संपर्क

दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता अगर कोई होता है, तो मां और बेटे का होता है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. मध्य दिल्ली के हौजी काजी इलाके से एक 39 साल के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. उसको उसकी 65 साल की मां से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर दो बार अपनी मां के साथ घिनौना काम किया. पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने दावा किया कि वह उसे इस संदेह के चलते सजा दे रहा है कि कई सालों पहले उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ शुक्रवार को हौज काजी थाने पहुंची और कथित रेप की शिकायत की.

धार्मिक यात्रा से लौटने बाद किया रेप
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि बेटे ने उसके साथ घिनौना काम इसी महीने की शुरुआत में तब किया जब वो धार्मिक यात्रा से लौटकर घर आई. शिकायत के अनुसार, पीड़िता अपने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पति, आरोपी बेटे और उनकी एक बेटी के साथ हौज काजी इलाके में रहती है. उसकी एक बड़ी बेटी भी है जो शादीशुदा है और उसी मोहल्ले में अपने ससुराल वालों के साथ रहती है.
17 जुलाई को महिला, उसका पति और छोटी बेटी तीर्थयात्रा के लिए सऊदी गए थे. आठ दिन बाद, जब वो विदेश में थे, आरोपी ने अपने पिता को फोन करके उन्हें वापस आने के लिए कहा. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटे ने कहा कि हमें दिल्ली आ जाना चाहिए क्योंकि वह चाहता है कि मेरे पति मुझे तलाक दे दें.
मां के साथ मारपीट की
बेटे ने दावा किया कि उसे पता चला है कि मेरे दूसरे पुरुषों के साथ अफेयर थे. ऐसा उसकी छोटी बहन के जन्म से पहले जब वो बच्चा था और मेरे पति काम के सिलसिले में बाहर जाते थे तब था. इसके बाद पूरा परिवार 1 अगस्त को दिल्ली लौट आया. परिवार के पहुंचते ही, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी मां के साथ मारपीट की. हिंसा से घबराकर महिला घर छोड़कर अपनी बड़ी बेटी के पास रहने लगी.
इसके बाद 11 अगस्त को जब मामला और बिगड़ गया तो वह वापस लौटी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस दिन रात करीब 9.30 बजे, बेटे ने परिवार के अन्य सदस्यों से उससे (मां से) अकेले में बातचीत करने की बात कही. फिर उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया. उसने कहा कि वह उसे उसके पिछले कृत्य की सजा दे रहा है.
दोबारा किया बेटे ने मां से रेप
सदमे और शर्म से ग्रस्त महिला ने घटना की तुरंत रिपोर्ट नहीं की और सुरक्षा के लिए अपनी बेटी के कमरे में सोने लगी. गुरुवार को आरोपी ने कथित तौर पर लगभग 3.30 बजे कमरे में प्रवेश किया और फिर से उसका यौन उत्पीड़न किया. अगले दिन पीड़िता ने अपनी छोटी बेटी को सारी बात बताई. उसने अपनी मां से पुलिस के पास चलने के लिए कहा. इसके बाद महिला ने हौज काजी थाने में बेटे के खिलाफ लिखित शिकायत दी.
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:देश में कई जगहों पर बारिश से तबाही, पहाड़ों में नहीं थम रहा आसमानी कहर इन राज्यों में रेड अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क| APAAR आईडी क्या है? CBSE ने छात्रों के लिए इसे कर दिया है अनिवार्य, इसके बिना…| गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क| *पमशाला के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी…- भारत संपर्क| रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस थानों व चौकियों में ध्वजारोहण, देशभक्ति के … – भारत संपर्क न्यूज़ …