23 दिन में बजट का 64 गुना ज्यादा कमा डाले! रजनीकांत-ऋतिक रोशन भी ना रोक सके… – भारत संपर्क

0
23 दिन में बजट का 64 गुना ज्यादा कमा डाले! रजनीकांत-ऋतिक रोशन भी ना रोक सके… – भारत संपर्क
23 दिन में बजट का 64 गुना ज्यादा कमा डाले! रजनीकांत-ऋतिक रोशन भी ना रोक सके Mahavatar Narsimha की सुनामी

महावतार नरसिम्हा का धमाल

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23: भारत में अब ऑडियंस का टेस्ट बदल रहा है. अब सिर्फ अच्छे कंटेंट से काम नहीं चलेगा. अब बढ़िया वीएफएक्स, एनिमेशन, 3 डी और एडिटिंग भी किसी फिल्म की बहुत बड़ी जरूरत बन गई है. कई सारी एनिमेटेड फिल्मों ने पिछले कुछ समय में अच्छा परफॉर्म किया. इनमें से ज्यादातर विदेश की थीं. लेकिन पिछले कुछ समय में भारत ने भी एनिमेशन की दुनिया में अपना हाथ आजमाया है और उनकी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. मगर साल 2025 में आई 3डी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा ने तो एनिमेशन फिल्मों के लिए भारत में और भी स्कोप खोल दिए हैं.

इस फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया है और ऐसा करने वाली ये देश की पहली एनिमेटेट फिल्म भी बन गई है. ये आलम है कि कुली और वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों के आने के बाद भी महावतार नरसिम्हा की कमाई चमत्कारी रूप से बढ़ती जा रही है.

भारत में महावतार नरसिम्हा ने कितने कमाए?

महावतार नरसिम्हा ने बहुत धीमी शुरुआत की थी और फिल्म ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर सकी थी. साथ ही 4 करोड़ के मामुली बजट में बनकर तैयार हुई ये एनिमेटेड फिल्म बिना किसी प्रमोशन के आई थी. लेकिन फिल्म ने धीरे-धीरे ऑडियंस का भरोसा जीता और बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली. इस दौरान 5-6 बड़े बजट की फिल्में आईं लेकिन कोई भी महावतार नरसिम्हा का बाल भी बांका नहीं कर सकीं. कुली और वॉर 2 जैसी फिल्मों ने पिछले 3 दिनों में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्में महावतार नरसिम्हा की कमाई को थाम नहीं सकीं.

फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 दिन में भारत में 202.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को काफी अच्छा माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुली और वॉर 2 जैसी फिल्मों ने पूरी ग्रिप बनाई रखी और 70 करोड़ से ज्यादा कमाए. लेकिन फिर भी महावतार नरसिम्हा 23वें दिन 6.75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर के 200 करोड़ के पार पहुंच गई. अभी हर दिन ये फिल्म जैसी कमाई कर रही है उससे साफ है कि इतनी जल्दी इसकी कमाई नहीं थमेगी.

दुनियाभर में कितना रहा महावतार नरसिम्हा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

वहीं विदेशों में भी हिंदू माइथोलॉजी और भगवान विष्णु के 5वें अवतार नरसिम्हा जी पर बनी इस फिल्म को लाइक किया जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो महावतार नरसिम्हा का ओवरसीज कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 249 करोड़ रुपए कमा लिया है. इसमें फिल्म के तीसरे दिन के ओवरसीज कलेक्शन का आंकड़ा नहीं है. उसे अगर जोड़ लिया जाए तो फिल्म दुनियाभर में 250 करोड़ आराम से पार कर ले जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Egg vs Paneer: अंडा या पनीर… किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन?| Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क| APAAR आईडी क्या है? CBSE ने छात्रों के लिए इसे कर दिया है अनिवार्य, इसके बिना…| गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क| *पमशाला के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी…- भारत संपर्क