*पटवारियों के संसाधन भत्ता की मिल स्वीकृति, बजट में किया गया शामिल, शासकीय…- भारत संपर्क

0
*पटवारियों के संसाधन भत्ता की मिल स्वीकृति, बजट में किया गया शामिल, शासकीय…- भारत संपर्क

जशपुरनगर 18 अगस्त 2025/छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पटवारियों को संसाधन भत्ता दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7 करोड़ रूपए अन्य भत्ते मद में प्रावधानित बजट के व्यय की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही पटवारियों को वर्तमान में दी जा रही स्टेशनरी भत्ते को समाहित करते हुए एकमुश्त रूपए 1100 प्रतिमाह संसाधन भत्ते के रूप में दिए जाने पर सहमति की गई है। इसके बाद स्टेशनरी भत्ते के रूप में दिए जा रहे 250 रूपए के स्थान पर सिर्फ संसाधन भत्ता रूपए 1100 ही केवल देय होगा। यह भत्ता शासकीय कार्य के लिए मोबाईल, इंटरनेट और लैपटॉप के उपयोग के एवज में देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क| RPSC में 7 साल बाद ऑनलाइन एग्जाम की वापसी, जानें किस पद पर भर्ती के लिए होगा…| संस्कृति, इतिहास और अध्यात्म का संगम जहां इतिहास बोलता है, संस्कृति मुस्कुराती है और अध्यात्म… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने 12… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री श्री साय और उनकी धर्मपत्नी ने दुलदुला छठ घाट में डूबते सूर्य…- भारत संपर्क