अब AC की जरूरत नहीं! IIT कानपुर ने बनाई ऐसी ‘इंसुलेशन शीट’, गर्मी में घर का… – भारत संपर्क

0
अब AC की जरूरत नहीं! IIT कानपुर ने बनाई ऐसी ‘इंसुलेशन शीट’, गर्मी में घर का… – भारत संपर्क

इंसुलेशन शीट
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक विशेष तरह की नई इंसुलेशन शीट को तैयार किया है, जो कि घरों और बिल्डिंग्स में सूर्य के तापमान से बढ़ रही गर्मी को एक हद तक काम कर देगी. इस अनोखी शीट को घरों की छत और दीवारों पर लगाया जाता है, तो अंदर का टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस बाहर की तुलना में कम हो जाता है. आईआईटी के होनहार विशेषज्ञों ने इस सीट को बनाने में सिंथेटिक पॉलीमर का इस्तेमाल किया है.
उनका मानना है कि सीट को इस्तेमाल करने के बाद घरों के तापमान में काफी कमी महसूस की जाएगी, जिसके चलते कूलर और एयर कंडीशनर के ज्यादा उपयोग पर भी रोक लगाई जा सकती है. यह सीट विशेष कोटिंग तथा नैनो पार्टिकल को कंबाइंड करके तैयार की गई है. ये रिफ्लेक्शन इंसुलेशन और रेडियोएक्टिव कूलिंग के माध्यम से काम करेगी. इस तकनीक को आईआईटी कानपुर 1 साल पहले ही पेटेंट करा चुका है और इसका सफल परीक्षण भी कर लिया गया है.

जानें क्या होगी कीमत
आईआईटी कानपुर के जानकारों की मानें तो यह सीट काफी सस्ती है. बाजार में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में यह सीट मात्र 50 से 60 रुपए प्रति वर्ग फुट में उपलब्ध कराई जा रही है. आईआईटी की एक स्टार्टअप कंपनी गीतीटेक इसे लोगों के घरों तक पहुंच रही है. इस सीट के महज इस्तेमाल से कानपुर की कई इंडस्ट्रीज में जून जैसे गर्मी में एसी की बिजली खपत 25 से 30 प्रतिशत कम हुई है.
गर्मी से मिलेगी राहत
आईआईटी के विशेषज्ञ बताते हैं कि यह सीट भीषण गर्मी में अंदर और बाहर के टेंपरेचर को काफी हद तक प्रभावित करती है. इसके इस्तेमाल से लोगों को गर्मी से अच्छी राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि बाजार में वर्तमान समय इस तरह की सीटों की कीमत 100 से 200 रुपए प्रति वर्ग फुट है. आईआईटी के केमिकल विभाग के प्रोफेसर अनिमांगशु घटक ने बताया कि इस शीट को तमाम तरह के ट्रायल के बाद परफेक्ट पाया गया है.
‘फ्रेम बनाने की नहीं होगी जरूरत’
इसके बाद आईआईटी कानपुर की एक स्टार्टअप कंपनी गीतीटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है. विशेषता बताते हुए प्रोफेसर बताते हैं कि सीट के लिए किसी भी तरीके का फ्रेम बनवाने की जरूरत किसी को नहीं पड़ेगी. इस सीट को सीधे दीवारों, छतों और पानी की टंकियों में चिपकाया जा सकता है, जिससे तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा. इसमें मौजूद पॉलीमर की वजह से बाहरी एयर वहीं रुक जाती है और इसकी व्हाइट पेपर कोटिंग से सन रेज रिफ्लेक्ट हो जाती हैं.
गीतीटेक कंपनी के सीईओ आदित्य ने बताया कि उनकी कंपनी की सीट की बाजार में सबसे डिमांड घरों की छत पर लगी पानी की टंकी के लिए हुई, जिसमें उन्होंने देखा की सीट को लगाने के बाद भीषण गर्मी में भी पानी नॉर्मल रहता है. उन्होंने बताया कि भीषण ठंडी में भी ये शीट पानी को ज्यादा ठंडा नहीं होने देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …