Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क

0
Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क

नेटफ्लिक्स का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर सीजन चर्चा में रहता है. जब ये शो छोटे पर्दे पर आता था, तब भी फैंस को काफी पसंद था और आज जब ये शो नेटफ्लिक्स पर आता है, तो भी फैंस इस शो के दीवाने हैं. ये शो आज भी सबसे मशहूर शोज में से एक है. इस शो के सारे किरदारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक हैं सुनील ग्रोवर. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़े कुछ वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुनील ग्रोवर दिग्गज गीतकार और निर्देशक गुलजार के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी एक्टिंग देखकर हैरान हो रहे हैं. वहीं फैंस को पूरव झा की भी याद आ गई.

सुनील ग्रोवर की तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड के हैं, जिसमें सिंगर शान और नीति मोहन के अलावा संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर बतौर मेहमान पहुंचे हैं. एक वीडियो में दिखता है कि सुनील ग्रोवर बिल्कुल हुबहू गुलजार साहब के गेटअप में एंट्री करते हैं, ये देखते ही शो में आए सभी मेहमान उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं. साथ ही जज के रूप में मौजूद अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि बिल्कुल गुलजार साहब की तरह दिख रहे हैं.

Sunil Grover And Gulzar

एक्टिंग टैलेंट के कायल हो रहे लोग

जहां दर्शक सुनील ग्रोवर के एक्टिंग टैलेंट के कायल हो रहे हैं, वहीं कई फैंस ने इस बीच पूरव झा को भी याद कर लिया. हालांकि, ये कुछ ट्रोल्स से जिन्होंने पूरव झा को ट्रोल कर दिया. यूट्यूबर पूरव झा भी स्केच मिमिक्री के लिए जानें जाते हैं. ऐसे में सुनील की जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैंस ने पूरव को ट्रोल कर दिया. उन्होंने कमेंटस में लिखा- कौन पूरव झा? वहीं एक और यूजर ने सुनील की तारीफ करते हुए लिखा- ये खाली मिमिक्री नहीं, बल्कि आर्ट है.

गुलजार साहब के इस अनोखे अवतार में लोग सुनील को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि उनके एंट्री पर लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दी है. कमाल की बात ये है कि जब सुनील पोडियम पर खड़े होकर गुलजार साहब की तरह बोलना शुरू करते हैं, तो शो में मौजूद विशाल अपने सिर पर हाथ रख लेते हैं. इसी एपिसोड के दौरान सुनील ने कई सारी ऐसी कमाल की शायरियां भी बोलीं, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुनील की ये शायरियां काफी तेजी से वायरल हो रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क