Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क

नेटफ्लिक्स का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर सीजन चर्चा में रहता है. जब ये शो छोटे पर्दे पर आता था, तब भी फैंस को काफी पसंद था और आज जब ये शो नेटफ्लिक्स पर आता है, तो भी फैंस इस शो के दीवाने हैं. ये शो आज भी सबसे मशहूर शोज में से एक है. इस शो के सारे किरदारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक हैं सुनील ग्रोवर. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़े कुछ वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुनील ग्रोवर दिग्गज गीतकार और निर्देशक गुलजार के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी एक्टिंग देखकर हैरान हो रहे हैं. वहीं फैंस को पूरव झा की भी याद आ गई.
सुनील ग्रोवर की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड के हैं, जिसमें सिंगर शान और नीति मोहन के अलावा संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर बतौर मेहमान पहुंचे हैं. एक वीडियो में दिखता है कि सुनील ग्रोवर बिल्कुल हुबहू गुलजार साहब के गेटअप में एंट्री करते हैं, ये देखते ही शो में आए सभी मेहमान उनके सम्मान में खड़े हो जाते हैं. साथ ही जज के रूप में मौजूद अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि बिल्कुल गुलजार साहब की तरह दिख रहे हैं.
एक्टिंग टैलेंट के कायल हो रहे लोग
जहां दर्शक सुनील ग्रोवर के एक्टिंग टैलेंट के कायल हो रहे हैं, वहीं कई फैंस ने इस बीच पूरव झा को भी याद कर लिया. हालांकि, ये कुछ ट्रोल्स से जिन्होंने पूरव झा को ट्रोल कर दिया. यूट्यूबर पूरव झा भी स्केच मिमिक्री के लिए जानें जाते हैं. ऐसे में सुनील की जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैंस ने पूरव को ट्रोल कर दिया. उन्होंने कमेंटस में लिखा- कौन पूरव झा? वहीं एक और यूजर ने सुनील की तारीफ करते हुए लिखा- ये खाली मिमिक्री नहीं, बल्कि आर्ट है.
गुलजार साहब के इस अनोखे अवतार में लोग सुनील को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि उनके एंट्री पर लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दी है. कमाल की बात ये है कि जब सुनील पोडियम पर खड़े होकर गुलजार साहब की तरह बोलना शुरू करते हैं, तो शो में मौजूद विशाल अपने सिर पर हाथ रख लेते हैं. इसी एपिसोड के दौरान सुनील ने कई सारी ऐसी कमाल की शायरियां भी बोलीं, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुनील की ये शायरियां काफी तेजी से वायरल हो रही हैं