ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क

मृतका निक्की (फाइल फोटो).
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने पेट्रोल डालकर बहू को जिंदा जला दिया. इस दौरान महिला की बहन ने वीडियो बना लिया. वीडियो लेकर मायके वाले कासना थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी ससुरालवालों की तलाश में जुटी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि मामला कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. दादरी के रूपबास की रहने वाली निक्की और उसकी बहन की शादी साल 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले विपिन और उसके भाई के साथ हुई थी. दोनों बहनों की शादी एक घर में होने से घरवाले भी काफी खुश थे. हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद निक्की और विपिन में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया. परिवारवालों ने दोनों को समझाया-बुझाया, लेकिन रिश्ता बनने के बजाय बिगड़ता ही चला गया.
पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया
आरोप है कि विपिन और उसकी मां बहू निक्की के साथ अक्सर मारपीट करते थे. विपिन शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता था और निक्की के साथ मारपीट करता था. निक्की मारपीट का विरोध करती तो दोनों मां-बेटे मिलकर उसे मारते थे. 21 अगस्त को तो हद ही हो गई. विपिन और उसकी सास ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया. दोनों ने पहले उसके ऊपर पेट्रोल डाला, फिर आग लगाकर जला दिया.
घटना के समय निक्की की बहन भी मौके पर मौजूद थी. बहन ने ससुरालवालों की करतूत का वीडियो बना लिया और अपने घरवालों को भेज दिया. वीडियो देखते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने निक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
कासना थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मामला 21 अगस्त की रात का है. फोर्टिस हॉस्पिटल से सूचना मिलने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया. महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.