Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क

0
Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क
Chaleya 2.0 Version: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान वाले गाने की वाइब

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना

Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने द ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू काफी बड़े इवेंट के साथ हुआ, लोग भी इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब इस वेब सीरीज का पहला गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल बदली सी हवा है, इस गाने को फेमस कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. गाने को तो लोग काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग इसे शाहरुख खान की फिल्म के गाने से जोड़ रहे हैं.

अरिजीत सिंह और अमीरा गिल की आवाज में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का गाना फिलहाल में नया ट्रेंड बन गया है. लेकिन, लोगों को ये गाना सुनकर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का गाना (Chaleya) ‘चलेया’ की वाइब आ रही है. हालांकि, दोनों ही गानों को अनिरुद्ध रविचंदर ने ही कंपोज किया है. गाने को रिलीज हुई 3 घंटे हो गए हैं और इतने ही देर में इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही लोगों का इस गाने के लिए रिएक्शन भी काफी पॉजिटिव आ रहा है.

चलेया 2.0 वर्जन

लेकिन, कुछ लोग गाने पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि बदली सी हवा, मैं तां चलेया तेरी ओर जैसा ही महसूस होता है. वहीं दूसरे यूजर ने इस गाने पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा वही बीट्स, कोरियोग्राफी और टेम्पो भी, चालेया 2.0 वर्जन. एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि चलेया वाले गाने के 2-3 धुन ऊपर नीचे करके ये गाना बन गया. हालांकि, कंपेरिजन के साथ ही लोग इस गाने को पसंद भी कर रहे हैं.

कब होगी रिलीज?

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के रिलीज की बात करें, तो ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. इस सीरीज में लक्ष्य, और साहेर बंबा लीड रोल में हैं, वहीं इनके अलावा सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह और राघव जुयाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वेब सीरीज में खास ये है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फेमस फिल्ममेकर करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान कैमियो रोल में दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…