War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क


जूनियर एनटीआर ने कौन सा फैसला लिया?
Junior NTR Big Decision: ‘वॉर 2’ को लेकर YRF ने जो सपने सजाए थे, वो 10 दिन में बिखर गए. बेशक फिल्म को इस यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म कहा गया और बजट भी 400 करोड़ है. पर अच्छी कहानी बनाने से मेकर्स चूक गए. जिसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म 400 करोड़ के बजट के आसपास भी नहीं है. फिल्म ने 10 दिनों में भारत से सिर्फ 215 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि, शनिवार को फिल्म की ठीक-ठाक कमाई हुई, पर उससे खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. वहीं जूनियर एनटीआर का हिंदी डेब्यू भी बेकार रहा. कुछ को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई, तो कुछ ने सवाल उठाए कि उन्हें ठीक से पेश नहीं किया गया. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया है.
जूनियर एनटीआर तेलुगु इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. ऐसे में उन पर सिर्फ ‘वॉर 2’ नहीं, बल्कि मल्टीपल फिल्मों के लिए दांव खेला गया था. अब क्योंकि एक फिल्म बुरी तरह डूब रही है और बचने का कोई तरीका भी नहीं. मेकर्स के सामने बड़ा सवाल था कि आखिर आगे किन फिल्मों के साथ उनकी वापसी करवाएंगे. उससे पहले ही जूनियर एनटीआर ने YRF को झटका दे दिया.
जूनियर NTR ने क्या फैसला किया?
हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ‘वॉर 2’ के डूबने के बाद जूनियर एनटीआर ने अगला प्रोजेक्ट होल्ड कर दिया है. जी हां, यह वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसके लिए उन्होंने YRF के साथ डील की थी. यह मल्टी प्रोजेक्ट डील थी, जिस पर उन्हें वॉर 2 के बाद काम करना था. पर वॉर 2 के डूबने के बाद सारे सपने चकनाचूर हो गए. सोर्स के मुताबिक, मेकर्स के साथ उन्हें एक सोलो हीरो वाली फिल्म पर काम करना था. जिसकी शूटिंग आने वाले दिनों में शुरू होने वाली थी. पर फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है.
हालांकि, इस डील को कैंसिल नहीं किया गया है, जो YRF वालों के लिए राहत की सांस लेने वाली बात है. इस वक्त वो प्रशांत नील की फिल्म ड्रैगन के लिए काम कर रहे हैं. जिसे जल्द ही रिलीज करने की प्लानिंग है. कहा जा रहा है कि एक्टर देवरा 2 और प्रशांत नील की फिल्म का काम खत्म करने के बाद ही आगे का फैसला लेंगे. दरअसल वॉर 2 के लिए जूनियर एनटीआर को ऋतिक से ज्यादा फीस मिली थी.
क्यों जूनियर NTR के लिए खतरा?
दरअसल जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म थी- देवरा. जिसने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था. ऐसे में एक्टर लोगों से काफी खफा भी हो गए थे. अब वॉर 2 का उससे भी बुरा हाल होता दिख रहा है. देखना होगा कि यह फिल्में उनकी आने वाली पिक्चरों पर क्या असर डालेगी?