तीन स्थानों में हुई चोरी, चोरों की बढ़ी सक्रियता- भारत संपर्क

0

तीन स्थानों में हुई चोरी, चोरों की बढ़ी सक्रियता

कोरबा। जिले में चोरों ने 3 अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार मुख्य मार्ग पर स्थित देवांगन डेली नीड्स की दुकान में चोर ने ताला तोडक़र प्रवेश किया। चोर कैश काउंटर से कैश और सिगरेट-गुटका समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया। दुकान के सीसीटीवी में कैद हुए चोर ने लाल रंग की वेलवेट हाफ पैंट पहन रखी थी। दुकान के मालिक अजय देवांगन ने बताया कि रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर गए थे। सुबह लौटने पर ताला टूटा मिला। उन्होंने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। अजय को आशंका है कि चोरी आसपास के युवकों ने की है। दूसरी वारदात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में हुई। यहां से रात में काले रंग की पल्सर बाइक नंबर सीजी 13 बीए 7089 चोरी हो गई। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। तीसरी वारदात सीएसईबी चौकी क्षेत्र के एसईसीएल पंप हाउस कॉलोनी में हुई। यहां सीएसईबी के पूर्व प्रभारी के क्वार्टर से उनकी बेटी की साइकिल चोरी हो गई। इस घर में यह दूसरी चोरी की घटना है।
बॉक्स
जश्न रिसॉर्ट में हुई चोरी
जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। जश्न रिसॉर्ट राताखार कोरबा से 21 अगस्त की रात्रि लगभग 11 बजे से 22 अगस्त की सुबह 7 बजे के मध्य रिसार्ट में लगे 4 नग एसी के कॉपर पाईप करीब 100 मीटर कीमती 20000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। जश्न रिसोर्ट के जनरल मैनेजर सुरजीत सिंह पिता करम सिंह 46 वर्ष की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर चोर और कॉपर का पता तलाश किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क