बछड़े की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

0

बछड़े की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। मैदान में मौजूद एक बछिया को दो लोगों ने मिलकर काटा और उसका मांस लेकर चले गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। विगत 21 अगस्त को प्रार्थी बलवंत राजपूत अपने दोस्त रितेश गिरी के साथ शाम 4:30 बजे से 5 के बीच करतला हाई स्कूल मैदान तरफ घूम रहे थे, पानी गिर रहा था व हाई स्कूल मैदान फुटबॉल पोल के पास एक सफेद रंग की गाय बछिया उम्र लगभग 02 वर्ष बैठी थी। इस दौरान करतला निवासी राजेन्द्र खाण्डे और राजेंद्र गिरी दोनों बछिया के पास आए और बछिया को जो जीवित थी, उसे दोनों मिलकर खींचकर कन्या आश्रम के बाउंड्री वॉल के बगल लेकर गए। दोनों अपने पास धारदार टंगिया रखे थे व दोनों लोग मिलकर जीवित बछिया को टंगिया से निर्दयता पूर्वक काटकर शरीर से मांस को अलग कर रहे थे। प्रार्थी व उसके मित्र द्वारा बछिया को काटने से मना करने पर उनसे गाली-गलौज करने लगे। घटना के बारे में मोबाइल से दिव्या प्रताप सिंह उर्फ शिब्?बू तथा मानसी होटल संचालक महेंद्र पटेल को बताया। इधर इस संवेदनशील घटना की जानकारी मोबाइल के द्वारा मिलते ही करतला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा तत्काल घटनास्थल पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर बछिया के अवशेष को जप्त कराया।
प्रार्थी बलवंत राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र खाण्डे पिता स्व.मंगल खाण्डे 28 वर्ष व राजेंद्र गिरी पिता स्व श्याम गिरी उम्र 45 वर्ष निवासी करतला थाना करतला के विरुद्ध धारा 325,296,3 (5) बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ठ) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क