Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क

0
Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क

रैपर सिंगर हनी सिंह की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके गानों से लेकर लोग उन्हें पर्सनल तौर पर भी काफी पसंद करते हैं. हनी सिंह ने अपने जीवन का कई साल दिल्ली में बिताया है, उनका बचपन भी यहीं बीता है. हाल ही में सिंगर अपने घर आए हुए हैं, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, उन्होंने रास्ते पर बैठे गरीब बच्चों को खाना खिलाया है, जिसके बाद बच्चों के खिलते चेहरे देखने को मिले.

हनी सिंह के गाने म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं, उन्होंने पंजाबी से लेकर हिंदी सिनेमा के भी कई सारे कमाल के गाने गाए और कंपोज भी किए हैं. हाल ही में हनी सिंह अपने घर दिल्ली आए, इस दौरान उन्होंने नोएडा का भी रुख किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने गाड़ी में बैठे होने के साथ सड़क के किनारे गरीब बच्चों को बैठा देखा, जिसके बाद उन्होंने अपना कार रुकवया और पास ही स्थित रेस्टोरेंट से उन्हें खाना खिलवाया.

लग गई लोगों की भीड़

लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया. हनी सिंह नोएडा के सेक्टर 63 H ब्लॉक पहुंचे, बच्चों को खाना खिलाने के दौरान उनके फैंस का भी काफी जमावड़ा लग गया. नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन सेक्टर 63 में हनी सिंह की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे चक्का जाम जैसी स्थिति हो गई थी. हनी सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्कुराते हुए बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है.

Honey Singh

गाने को लेकर है चर्चा

हनी सिंह के करियर की बात करें, तो उन्होंने कई सारे कमाल के गाने दिए हैं. हालांकि, बीच में अपनी तबीयत की वजह से लोगों के बीच से गायब हो गए. लेकिन फिर उन्होंने कमाल का कमबैक किया, इतने सालों की गैर मौजूदगी के बाद भी एक्टर की फैन फॉलोइंग में कोई भी फर्क नहीं आया. हाल ही में हनी सिंह बिग बॉस फेम शहनाज गिल के साथ अपने लेटेस्ट गाने को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…