Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…


छत पर ऐसा दिखा चमत्कार Image Credit source: Social Media
अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी कि जाके राखो साइयां मार सके ना. इसका मतलब ये है कि कोई चाहे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले. इसके कई उदाहरण आपने आजतक देखें और सुने होंगे. जहां लोगों की मौत एकदम तय होती है, लेकिन अंत में कुछ चमत्कार होता है और सामने वाला बच जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल यहां बंदा 11 हजार की वोल्ट से चिपक गया था और अंत में ऐसा चमत्कार हुआ कि उसकी जान बच गई.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छत पर बंदर आ जाता है और वो उसे परेशान करना शुरू कर देता है. अब होता कुछ यूं है कि बंदा उसे भगाने के लिए डंडा लेकर छत पर पहुंच जाता है. अब उस बंदर ने खुद को बचाने के लिए हाईटेशन वायर पर छलांग मार देता है. अब इसके पीछे लड़का भी लोहे की रोड लेकर पहुंच जाता है. इसके बाद अगले पल कुछ ऐसा देखने को मिला. जो किसी डरावने मंजर से कम नहीं था. हालांकि बंदे की जान अंत में बच जाती है.
यहां देखिए वीडियो
⚡️काल तो आया था
पर ऊपर वाले ने चमत्कार से बचा लिया 🙏बंदरों के आतंक से परेशान युवक छत पर चढ़ा, पर किस्मत का खेल देखिए—
वह सीधे 11000 वोल्ट की लाइन से टकरा गया!
एक पल को लगा अब सब खत्म मौत सामने खड़ी थी!लेकिन कहते हैं, जिसे ऊपर वाला बचाना चाहता है, उसे कोई छू भी नहीं सकता। pic.twitter.com/369eM0S8Bs
— Ganesh (@AgrawalGanesh21) August 21, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही बंदर हाईटेशन वायर की ओर छलांग लगाता है. शख्स तुरंत लाठी लेकर उसके पीछे दौड़ने लगता है. वो रॉड लेकर रेलिंग की तरफ जाता है और बंदर को भगाने के लिए हाईटेंशन तार पर दे मारता है. इसके बाद बंदे को झटका इतना तेज लगता है कि वो वहां गिर जाता है. जब उसे होश आता है तो छटपटाने लगता है और घर वालों को आवाज देता है. जिसके बाद उसके घर की कुछ महिलाएं आती है, जो उसे उठाकर वहां से ले जाती है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं है.
इस वीडियो को एक्स पर @AgrawalGanesh21 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नजारा वाकई किसी को भी हैरान कर सकता है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि आजतक मैंने सिर्फ चमत्कार के बारे में सुना था और अब इसे देख भी लिया है. एक अन्य ने वीडियो पर लिखा कि लगभग इस बंदे की मौत तय ही थी.