BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क

0
BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क
BAAP: सनी देओल की 'बाप' में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की मुश्किलें!

सनी देओल की ‘बाप’ में किसकी एंट्री?

Sunny Deol Baap Film: अब सनी देओल की बारी है. एक्शन किंग ने कुछ वक्त पहले ही ‘बॉर्डर 2’ का काम खत्म किया है. अब उन्हें रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के लिए भी काम करना है. उससे पहले उनके खाते में कई बड़ी फिल्में भी हैं. इसी बीच उनकी मच अवेटेड फिल्म Baap पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. यूं तो इस फिल्म का काफी वक्त पहले काम कंप्लीट हो चुका है. साथ ही विलेन बने एक्टर ने भी कहा था कि इस साल फिल्म रिलीज हो सकती है. अब एक और जानकारी सामने आई है. जो न ही सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को लेकर है, न ही मिथुन चक्रवर्ती पर. बल्कि एक फ्लॉप एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री हुई है.

हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर नई रिपोर्ट छपी. जिसके मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ‘बाप’ में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. एक गाने में वो परफॉर्म करती नजर आएंगी. हालांकि, वो सनी देओल और संजय दत्त की फिल्म के लिए किसी खतरें से कम नहीं हैं. जानिए ऐसा क्यों कहा जा रहा है?

सनी देओल की ‘बाप’ में कौन?

दरअसल सनी देओल की फिल्म लंबे वक्त से अटकी हुई है. फिल्म पर कोई अपडेट सनी देओल या फिर मेकर्स की तरफ से शेयर नहीं किया गया. पर सोशल मीडिया के जरिए जानकारी सामने आती रहती है. लेकिन नई रिपोर्ट से पता लगा कि अहमद खान ने फिल्म में स्पेशल नंबर के लिए उर्वशी रौतेला को चुना है. यह पॉपुलर गाने “अप्सरा आली” का रीमेक होगा. कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला फिल्म का शूट पहले ही कर चुकी हैं. 3 दिन में गाने का शूट भी कंप्लीट कर लिया गया है.

वो फिल्म में सनी देओल के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म हॉलीवुड की ‘एक्सपेंडेबल्स’ का बॉलीवुड रीमेक है. जिस गाने का फिल्म में रीमेक होगा, वो ‘नटरंग’ का ‘अप्सरा आली’ गाना है. यह एक मराठी सॉन्ग है. हाल ही में उर्वशी रौतेला को सनी देओल की फिल्म जाट में भी देखा गया था. जिसमें भी उनका ‘सॉरी बोल’ नाम का स्पेशल गाना था.

क्यों है सनी देओल के लिए खतरा?

दरअसल सनी देओल और उर्वशी रौतेला एक ही फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में उर्वशी उनकी पत्नी के रोल में थीं. हालांकि, फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी. अब ‘जाट’ में दिखी, तो फिल्म खास परफॉर्म नहीं कर पाई. देखना होगा कि बाप वाले अपडेट में कितनी सच्चाई है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO