फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
कैसे बनते हैं शीशे के जार?Image Credit source: Instagram/smartest.worker
शीशे की बोतलें या जार देखने में तो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन्हें बहुत ही संभाल कर रखने की जरूरत होती है, क्योंकि गलती से भी अगर ये हाथ से छूट जाएं तो चकनाचूर हो जाते हैं. वैसे तो शीशे से बहुत सारी चीजें बनाई जाती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि शीशे की छोटी-छोटी जार कैसे बनाई जाती हैं? सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि बेकार हो चुके और टूटे-फूटे शीशे के टुकड़ों का इस्तेमाल करके कैसे शानदार जार बनाई जाती है. ये वीडियो देखने के बाद यकीनन आप हैरान भी होंगे और आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
अक्सर हमारे घरों में जब शीशे की कोई चीज टूट जाती है तो हम उसे समेट कर फेंक देते हैं, क्योंकि हमारे लिए वो टुकड़े किसी काम के नहीं होते, पर जिन फैक्ट्रियों में शीशे की चीजें बनाई जाती हैं, उनके लिए ये टुकड़े बड़े काम के होते हैं. वो इन्हीं टूटे-फूटे टुकड़ों से शानदार चीजें बना देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शीशे के टुकड़ों को कैसे पानी में पहे धोया जाता है और फिर उन्हें आग में डाल दिया जाता है. फिर उन्हें मशीनों की मदद से जार के रूप में ढाला जाता है. उसके बाद उनकी पैकिंग की जाती है और मार्केट में पहुंचा दिया जाता है.
यहां देखें वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smartest.worker नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 8 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने जार के मेकिंग प्रोसेस को शानदार बताया है तो किसी का कहना है कि ये बहुत ही हार्ड काम है, जिसे करने वाले वर्कर्स को सलाम है, जबकि कुछ यूजर्स ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या जार बनाने का ये तरीका सेफ है?
