Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क

0
Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क
Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ की बप्पा की आरती

सलमान खान के घर आए बप्पा

Salman khan Ganesh Utsav: ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो सालों से अपने घर गणपति बप्पा को ला रहे हैं. साथ ही धूमधाम से गणेश उत्सव में हिस्सा लेते हैं. क्या हिंदू और क्या मुस्लिम… हर कोई बप्पा से इस खास मौके पर आशीर्वाद लेता है. हर बार की तरह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर भी प्यारे से गणेश भगवान आए. जहां एक्टर ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पूजा की. इस दौरान सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा भी आरती करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कुछ देर पहले ही यह वीडियो शेयर किया है.

सलमान खान ने X पर गणेश उत्सव का वीडियो शेयर किया. वो इस बार पिस्ता ग्रीन कलर के बप्पा को घर लेकर आए हैं. जिनके मुकुट, ज्वेलरी समेत लगभग हिस्सों पर सिल्वर स्टोन से काम हो रखा है. इन प्यारे से बप्पा से मिलने सलमान खान की फैमिली के अलावा कुछ स्टार्स भी पहुंचे. जिन्होंने अपने परिवार के साथ आरती की.

सलमान के घर गणपति की धूम

वीडियो में सबसे पहले सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा ने आकर बप्पा की आरती की. इस दौरान सलमान अपनी मां को संभालते हुए दिखाई दिए. वहीं, सोहेल खान ने पिता के साथ ही आरती की. जिसके बाद सलमान खान ने बप्पा से आशीर्वाद लिया और उनकी आरती करते दिखाई दिए. बाद में अरबाज खान, उनकी बहन अर्पिता और दोनों बच्चे भी साथ दिखे. एक-एक कर इस गणेश उत्सव में सभी ने हिस्सा लिया और गणेश जी की आरती की.

इस खास मौके पर सलमान खान के घर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया भी पहुंची थीं. जहां कपल ने अपने दोनों बेटों के साथ बप्पा की आरती की. इस दौरान पूरा परिवार पिंक कलर के कपड़े पहने हुए दिखाई दिया. हालांकि, इस पूजा की खास बात यह है कि उनके घर एक नहीं, बल्कि दो-दो बप्पा दिखाई दिए. एक ही जैसे दो गणपति बप्पा थे, जहां एक छोटे साइज में थे, तो एक बड़े में.

कितने साल से सलमान के घर आ रहे बप्पा?

दरअसल सलमान खान भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं. यही वजह है कि जिस तरह वो ईद मनाते हैं. ठीक उसी तरह गणेश उत्सव, दिवाली और बाकी त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2006 से सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गणपति बप्पा को लाया जा रहा है. हालांकि, सिर्फ साल 2017 में उनके घर बप्पा नहीं आए थे. उस वक्त एक्टर ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए अबु धाबी में बिजी थे. जिसके चलते पहली बार बहन अर्पिता अपने घर में बप्पा को लाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजब-गजब रिश्ता! पति के ‘रंगीन मिजाज’ पर बीवी को नहीं है ऐतराज, खुद बनाती है वीडियो| News9 Global Summit Germany Edition: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में सजेगा न्यूज-9 ग्लोबल… – भारत संपर्क| Ranbir Kapoor: ‘मेरा मकसद था कि…’ बॉलीवुड में आने के लिए कौन सा सपना देखते थे… – भारत संपर्क| Sambhal Report: संभल हिंसा में लोगों की जान कैसे गई और सपा नेताओं का इसमें … – भारत संपर्क| भागलपुर का जर्जर बाईपास, रोड सेफ्टी के नाम पर रोज 7 लाख की वसूली; फिर भी…