Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क

0
Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क
Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में...फुल एंटरटेनिंग है 52 सेकंड का टीजर, रोमांस-ड्रामा और कॉमेडी का मिलेगा जबरदस्त डोज

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी टीजर

आने वाले महीने में कमाल की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी लिस्ट में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी शामिल है. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, इसी के बीच फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म टिपिकल बॉलीवुड फिल्म की वाइब दे रही है, जो कि अक्टूबर में सिनेमाघरों में आने वाली है. फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.

शशांक खेतान की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज हो गया है. 2 अक्टूबर, 2025 की ये फिल्म रिलीज होगी. फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कलाकार शामिल हैं. 1 मिनट से भी कम वक्त के इस टीजर ने ये तो जरूर फील कराया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को हंसी, रोमांस, फैमिली ड्रामा का फुल डोज मिलने वाला है.

दशहरा पर होगी रिलीज

टीजर की शुरुआत में वरुण धवन बाहुबली बने दिखते हैं, जिस पर उसका दोस्त कहता है, ‘रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है.’ फिल्म धमाकेदार गाने, सेट जैसे और भी कमाल का अट्रैक्शन है, ये फिल्म दशहरा के वक्त रिलीज हो रही है. ये टीजर एक क्लासिक धर्मा प्रोडक्शंस एंटरटेनर होने वाली है. कमाल की बात ये है कि वरुण धवन और शशांक खेतान फिर से एक साथ नजर आ रहे हैं, इससे पहले दोनों ने कमाल की फिल्में दी है, जिसमें हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्म शामिल है. हालांकि, टीजर में वरुण का किरदार भी उनकी पिछली फिल्मों से मिलता-जुलता है.

रोमांटिक कॉमेडी है

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, फिल्म को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ था. हालांकि, टीजर में दोनों एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं, वहीं वरुण धवन और रोहित सराफ भी काफी कमाल के लग रहे हैं. दोनों कलाकारों की बाकी फिल्मों की बात करें, तो जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ काफी चर्चा में है, जो कि 29 अगस्त को रिलीज होगी. वहीं वरुण धवन भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, ये फिल्म साल 2026 के शुरुआती महीने में आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क