Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क

0
Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क
Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने जीता दिल, पढ़िए रिव्यू

परम सुंदरी रिव्यू

Param Sundari Review: जब चारों तरफ गणेश चतुर्थी की रौनक हो और मोदक की खुशबू हवा में घुली हो, तो लगता है कि कुछ मीठा और ख़ास होना चाहिए. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी एक मीठे मोदक की तरह है, जिसमें डाली गई हंसी और प्यार की स्टफिंग इसे बहुत स्वादिष्ट बनाती है. इस जोड़ी की केमिस्ट्री इतनी फ्रेश है कि इसे देखकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. तो क्या ये फिल्म वाकई इतनी शानदार है कि बप्पा की आरती के बाद इसे देखा जाए? इसका जवाब जानने के लिए आपको ये रिव्यू पढ़ना होगा.

कहानी

परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) वो अमीरजादा है, जो अपने पिता (संजय कपूर) की अरबों की दौलत को खुद के बलबूते पर बढ़ाना चाहता है. लेकिन बेचारे की बिगड़ी किस्मत के चलते उसके प्रोजेक्ट्स हर बार फ्लॉप हो जाते हैं. लगातार लॉस के बावजूद परम एक ऐसी ऐप बनाने का प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, जो लोगों को उनके सोलमेट से मिलाने का दावा करती है. लेकिन इस बार परम के पिता अल्टीमेटम देते हैं कि या तो वो साबित करें कि ये ऐप काम करती है, या फिर वो अपने पैसे का मुंह देखना भूल जाए. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब परम की ऐप उसे केरल में रहने वाली एक खूबसूरत लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से मिला देता है. परम खुद अपनी ही ऐप की सच्चाई जानने और साबित करने के लिए सुंदरी से मिलने पहुंच जाता है. आगे क्या होता है ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर परम सुंदरी देखनी होगी.

जानें कैसी है फिल्म

फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो बॉलीवुड की बाकी मसाला फिल्मों से बिल्कुल अलग है. यहां न तो कोई धमाकेदार ड्रामा है, न ही इमोशन्स का ओवरडोज. ये एक सरल, लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो लंबे समय तक इसे देखकर आपके चेहरे पर आई हुई मुस्कान को बरकरार रखेगी. ये फिल्म आपको बताती है कि प्यार को हमेशा शोर-शराबे की जरूरत नहीं होती, कभी-कभी वो सादगी में ही सबसे ज़्यादा खूबसूरत लगता है. मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें पता है कि सच्ची और दिल जीतने वाली कहानियाँ कैसे बनाई जाती हैं.

निर्देशन

फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा ने ‘परम सुंदरी’ को सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक एहसास बना दिया है. उनका डायरेक्शन इतना सहज और दिल को छूने वाला है कि आप कहानी के साथ पूरी तरह से जुड़ जाते हैं. इस फिल्म में आपको पुरानी फिल्मों और कहानियों के एलिमेंट्स ज़रूर मिलेंगे- जैसे ‘नॉर्थ-साउथ का वाला फ़ंडा’, ‘शहर और गांव की अलग जिंदगी’ और ‘अलग-अलग स्वभाव के लोगों का मिलना’- लेकिन जिस तरह से इन सभी एलिमेंट्स को एक साथ पिरोया गया है, वो इसे आज की सबसे शानदार लव स्टोरी में से एक बनाता है. बेहतरीन स्क्रीनप्ले, शानदार एक्टिंग और दिल को पिघला देने वाले गाने, तुषार जलोटा ने इन सभी चीजों का बहुत ही शानदार इस्तेमाल किया है.

एक्टिंग

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम के किरदार में जान फूंक दी है. उनकी की एक्टिंग में आपको हर तरह के इमोशंस देखने को मिलेंगे- कभी वो हंसाते हैं, तो कभी इमोशनल होकर दिल को छू जाते हैं. लेकिन परम सुंदरी का असली सरप्राइज जाह्नवी कपूर हैं. सुंदरी के किरदार में उन्होंने एक अलग ही लेवल की एक्टिंग की है. वो जिद्दी और आत्मविश्वासी साउथ इंडियन लड़की बनी हैं, जिसकी अपनी एक अलग दुनिया है. जाह्नवी ने इस रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया है. उनका एक्सेंट, बात करने का तरीका, सब कुछ इतना नेचुरल लगता है कि लगता है वो कोई एक्टिंग नहीं, बल्कि सच में सुंदरी ही हैं. ये उनके करियर का अब तक का बेस्ट परफॉरमेंस है.

सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी की केमिस्ट्री इस फिल्म को खास बनाती है. उनकी आपस की बातचीत, उनका प्यार, और वो छोटी-छोटी नोंक-झोंक इतनी असली लगती हैं कि आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा. ये एक ऐसी रोमांटिक फिल्म है, जो आज के ज़माने की होकर भी पुराने प्यार की याद दिलाती है. फिल्म में बाकी कलाकारों का भी काम बहुत अच्छा है. संजय कपूर की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. मनजोत सिंह, रेन्जी पणिकर और सिद्धार्थ शंकर ने अपने-अपने किरदारों को पूरी ईमानदारी से निभाया है. और नन्ही इनायत वर्मा भी तो अपनी मासूमियत और एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं.

म्यूजिक

जाह्नवी और सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ इसके खूबसूरत म्यूजिक के बिना अधूरी है. यहां गाने सिर्फ बैकग्राउंड में नहीं बजते, बल्कि कहानी का हिस्सा बनकर हमसे जुड़ जाते हैं. ‘परदेसिया’ में एक शरारती सी धुन है, ‘भीगी साड़ी’ में दिल को पिघला देने वाला रोमांस है, ‘खतरा’ में कुछ हटकर जोश है और ‘सुंदरी के प्यार में’ का टाइटल ट्रैक पहले से ही लोगों के फ़ोन की रिंगटोन बन सकता है. इन गानों की वजह से ही फिल्म और भी ज्यादा असरदार बन जाती है.

देखें या न देखें

बप्पा के स्वागत में एक तरफ जहां ढोल बज रहे हों, तो लगता है कि इस बीच कोई ऐसी फिल्म देखनी चाहिए, जो बप्पा के दर्शन के बाद पूरे परिवार के साथ इंजॉय कर पाएं. ‘परम सुंदरी’ वही फ़िल्म है. आजकल प्यार का मतलब बस फ़ोन पर राइट या लेफ्ट स्वाइप करना रह गया है. लेकिन परम सुंदरी इन सभी डिजिटल उलझनों के बीच एक ताज़ी हवा के झोंके की तरह आती है और हमें दिल की सुनने की सलाह देती है. हमारी दुनिया भले ही हमारे हाथों में सिमट गई हो, लेकिन इसी ने हमें अपनों से दूर भी कर दिया है. सिद्धार्थ-जाह्नवी के फ़िल्म हमें दिखाती है कि प्यार कभी भी सोचा-समझा नहीं होता. इसे आप प्लान नहीं कर सकते, इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते, इसे स्वाइप नहीं कर सकते और न ही इसे ‘ऐड टू कार्ट’ कर सकते हैं. कभी-कभी ये अजीब होता है, कभी-कभी यह दुख भी देता है, लेकिन जब ये असली होता है, तो किसी जादू से कम नहीं होता. आज हम एक ऐप्स और एल्गोरिदम को ही प्यार का मतलब समझने लगे हैं. लेकिन ये फिल्म बिना हमें जज करें, प्यार का वो असली मतलब समझाती है, जहां कोई फिल्टर नहीं होता, कोई दिखावा नहीं होता, बस दो अधूरे लोग मिलकर एक-दूसरे को पूरा करते हैं.

  • फिल्म – परम सुंदरी
  • निर्देशक: तुषार जलोटा
  • संगीत निर्देशक: जिगर सरैया, सचिन-जिगर, सचिन सांघवी, सचिन-जिगर
  • निर्माता: दिनेश विजान
  • स्टार्स : 3.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें