Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क


सौम्या टंडन का वीडियो
Saumya Tandon Video : टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम ऊर्फ सौम्या टंडन हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. भले ही सौम्या ने इस कॉमेडी ड्रामा शो से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल बुलेट रानी बनकर सौम्या बाइक चलाती नजर आ रही हैं.
सौम्या टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए, हील्स कैरी किए और काले रंग का चश्मा लगाए बुलेट चलती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस बुलेट पर स्टंट भी कर रही हैं. उनका ये अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है. फैन्स खुद को उनकी वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
पति की दी हुई चुनौती को किया पूरा
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सौम्या टंडन ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, क्योंकि मेरे पति ने मुझे चुनौती दी थी कि मैं कभी बाइक चलाना नहीं सीख सकती, तो मेरा उन्हें यही जवाब है कि मैं न सिर्फ बाइक चला सकती हूं, बल्कि साड़ी और ऊंची हाई हील्स पहनकर स्टंट भी कर सकती हूं. सौम्या का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये वीडियो असली नहीं है.
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
दरअसल AI का जमाना है और इसकी मदद से कुछ भी किया जा सकता है. यूजर्स का मानना है कि सौम्या का ये वीडियो भी AI जनरेटेड है. हालांकि वीडियो को देखने के बाद आपको ये बात काफी हद तक सही भी लगेगी. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, हेटर्स इसे AI वीडियो कहेंगे. एक और ने लिखा, AI से बनाया गया है…वैल डन. एक ने लिखा, एक पल के लिए तो मुझे लगा कि तुमने ये सच में कर दिखाया.