चचेरे भाई ही निकले हैवान! 7 साल की बहन के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने किया गैंग… – भारत संपर्क

0
चचेरे भाई ही निकले हैवान! 7 साल की बहन के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने किया गैंग… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आऱोपी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर चचेरे भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. मामला गाजीपुर के सैदपुर थाना इलाके का है.
सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की मासूम बच्ची घर में शौचालय न होने के कारण शौच के लिए खेतों में जा रही थी. उसी वक्त 11 साल का उसका चचेरा भाई उसके पीछे-पीछे खेतों में गया. उसके साथ में उसके दो अन्य नाबालिग साथी भी थे. वो भी बच्ची के चचेरे भा ही लगते हैं. खेत में एकांत पाकर चचेरे भाई ने पहले अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया. फिर उसके दोनों साथियों ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

बच्ची ने मां को बताई आपबीती
इसके बाद बच्ची जब अपने घर पहुंची, तब उसने सारी आपबीती अपनी मां को बताई. इस घटना की जानकारी होने पर उसकी मां के साथ ही आसपास के लोग भी काफी हतप्रभ गए क्योंकि इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं था, बल्कि रिश्ते में लगने वाला पीड़ित का चचेरा भाई है. सभी ने उस समय अपना माथा पकड़ लिया. हालांकि पीड़ित बच्ची की मां ने हिम्मत दिखाई.
पीड़ित की मां ने अपनी बच्ची के साथ हुई इस घटना की सूचना पहले पास की पुलिस चौकी में दी. फिर सैदपुर थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. पीड़ित की मां ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को एक चाय पान की दुकान पर पकड़ लिया.
तीनों नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह भेजे गए
इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया. फिर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आरंभ की. नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस तीनों बालकों को हिरासत में लेकर थाने आई और पूछताछ की. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. वहां से तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. घटना के बाद दूसरे दिन भी पूरे गांव में चर्चा बनी रही और लोग तीनों को कोसते रहे.
ये भी पढ़ें:कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर कार में मिला CRPF जवान शव, पुलवामा जॉइनिंग के लिए जा रहा था, क्या बोली पत्नी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: चलती बाइक में बंदे ने बोतल से डाला पेट्रोल, फिर दिखाया ऐसा स्टंट……| *बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क| विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा…- भारत संपर्क| डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन… SCO समिट के मंच पर मिलेंगे मोदी-जिनपिंग और पुतिन – भारत संपर्क| ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का होगा शुभारंभ — भारत संपर्क