ड्राइवर की एक गलती और पानी में बह गई कार, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल


बाढ़ के पानी में बह गई SUVImage Credit source: Twitter/@sachya2002
कहते हैं कि प्रकृति जब अपना विकराल रूप दिखाती है तो उसके आगे कोई टिक नहीं पाता. इस समय देश के कई राज्यों में प्रकृति का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. कई गांव डूब गए हैं, पुल टूट गए हैं, सड़कें बह गई हैं और इस प्राकृतिक आपदाओं में कई लोग भी मारे जा चुके हैं. वैसे तो आमतौर पर जब भी कहीं प्रकृति की तबाही देखने को मिलती है, उसमें उलझने की गलती इंसान नहीं करता, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एसयूवी सवार अपनी गलती की वजह से पानी की तेज धार में बहता नजर आता है.
यह घटना मोहाली के नयागांव के माजरी गांव की है, जहां भारी बारिश के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया था. यहां तक कि सड़कें भी पूरी तरह से डूब गईं थीं, ऐसा लग रहा था जैसे समंदर का पूरा उफान यहीं आ गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी का बहाव कितना तेज है और इसी बहाव में एक शख्स अपनी एसयूवी लेकर निकल पड़ता है. उसे लगता है कि वो आराम से उस पार चला जाएगा, लेकिन वो गलत था. तेज बहाव में वो गाड़ी सहित बह गया, जबकि आसपास खड़े लोग घबराकर बस देखते रह गए.
इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @sachya2002 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और चुटीले अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘THAR खरीदने की एकमात्र शर्त…दिमाग गिरवी रखना पड़ेगा’. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 10 हजार से लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
यहां देखें वीडियो
Only condition to buy a THAR*
Dimag girvi rakhna padega pic.twitter.com/hc0XKUPPDv— Sachya (@sachya2002) August 29, 2025
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही अच्छा हुआ…सीधे नरक में पहुंच गए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आजकल घुटनों में दिमाग लिए घूम रहे हैं लोग’. इसी तरह एक यूजर ने कविता भरे अंदाज में कमेंट किया है, ‘थार न हो पाई पार. पानी में डूब गई जार-जार. कब समझेंगे ये गंवार, जो हो जाते हैं इसपर सवार और भूल जाते हैं ये बार-बार कि ये है तो सिर्फ एक कार’.