झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां पत्नी और ससुरालवालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर पवन विहार निवासी गौरव पुत्र स्व. दिनेश ने शुक्रवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई. परिजनों का आरोप है कि गौरव की पत्नी और ससुरालवाले उसे लगातार झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे और मारपीट भी करते थे.
यह सनसनीखेज मामला शुक्रवार देर रात उस समय सामने आया जब गौरव ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी. वह शादी-पार्टियों में हलवाई का काम करता था. गौरव ने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. पिता की 17 साल और मां की 9 साल पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी. उसने दिन-रात मेहनत करके अपनी तीनों बहनों की शादी भी की थी.
गौरव की शादी सात महीने पहले सादाबाद निवासी निशा से हुई थी. आत्महत्या करने से पहले बनाए गए वीडियो में, गौरव ने अपनी पत्नी के दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने और ससुरालवालों द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है. मृतक के जीजा दिनेश ने बताया कि गौरव की पत्नी निशा उसे आत्महत्या की धमकी देकर जेल भिजवाने की बात कहती थी. इस संबंध में मार्च में ट्रांस यमुना पुलिस से शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
दिल्ली से लौटकर की खुदकुशी
रोज-रोज के गृह क्लेश से परेशान होकर गौरव मंगलवार को अपनी पत्नी निशा को उसके मायके छोड़ आया था और काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था. हालांकि सादाबाद थाने से दरोगा के कई बार फोन आने के बाद गौरव शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे घर लौटा. घर में अकेला होने पर उसने वीडियो बनाने के बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह जब उसके जीजा ने फोन लगाया और गौरव ने नहीं उठाया तो वे घर पहुंचे और गौरव को फंदे से लटका पाया.
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.