दो बाघों में हुई भयंकर लड़ाई, जंगल घूमने आए पर्यटक ने शूट किया खौफनाक वीडियो |…

0
दो बाघों में हुई भयंकर लड़ाई, जंगल घूमने आए पर्यटक ने शूट किया खौफनाक वीडियो |…
दो बाघों में हुई भयंकर लड़ाई, जंगल घूमने आए पर्यटक ने शूट किया खौफनाक वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)

वर्चस्व की लड़ाई सिर्फ इंसानों के बीच ही नहीं होती, बल्कि वर्चस्व के चक्कर में जानवर भी एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. अगर कोई शेर या बाघ किसी दूसरे शेर या बाघ के इलाके में गलती से भी घुस जाता है तो फिर उनके बीच लड़ाई होनी तय है. दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं और जब तक दोनों में से कोई हार नहीं मान जाता है, तब तक ये लड़ाई चलती रहती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसा खौफनाक नजारा अगर कोई सामने से देख ले तो उसकी तो हालत ही खराब हो जाएगी.

दरअसल, बाघों की इस लड़ाई का वीडियो जंगल घूमने आए एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ अपने रास्ते जा रहा होता है कि तभी एक दूसरा बाघ वहां दौड़ते हुए पहुंच जाता है और उससे भिड़ जाता है. फिर दोनों के बीच एक भयानक जंग छिड़ जाती है. ऐसा लगता है जैसे दोनों एक दूसरे को नोच कर खा जाएंगे. हालांकि कुछ सेकंड के बाद दोनों ही शांत हो जाते हैं. वैसे आमतौर पर तो ऐसा नजारा देखकर लोग भाग खड़े होते हैं, लेकिन उस पर्यटक की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वो वहीं पर रूका रहता है और पूरी लड़ाई शूट करता है.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: इतना समझदार बैल देखा है कभी? खुद करता है सारे काम, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन

देखिए वीडियो

बाघों की इस भयानक लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कैमरामैन को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ’. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 90 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘वाह, उस कैमरामैन ने एक शानदार और अविश्वसनीय क्षण कैमरे में कैद कर लिया’, तो कोई कह रहा है कि ‘जंगल के ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं’.

ये भी पढ़ें:इस वीडियो को देख हर कोई कर रहा तारीफ, आखिर ऐसा क्या है खास? आप भी देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क