वादों की झड़ी, तेजस्वी का जीविका दीदी पर दांव… क्या बिहार में ‘आधी आबादी’…

0
वादों की झड़ी, तेजस्वी का जीविका दीदी पर दांव… क्या बिहार में ‘आधी आबादी’…
वादों की झड़ी, तेजस्वी का जीविका दीदी पर दांव... क्या बिहार में 'आधी आबादी' बनेगी गेमचेंजर?

तेजस्वी यादव

बिहार की आधी आबादी चुनाव में गेम चेंजर साबित होती रही है. 2010 में नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत महिला वोटबैंक के ही दम पर मिला था. अब 2025 में सभी दल महिला वोटबैंक को साधने में लगे हैं. नीतीश कुमार महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं. उनका वेतन, मानदेय बढ़ा चुके हैं. सवा करोड़ जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दस दस हजार दिया जा चुका है.

अब बारी तेजस्वी यादव की है. आज तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों को मदद करने वाली जीविका कम्युनिटी मोबाइलाइजर को स्थाई करने, 30 हजार मानदेय की घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव पहले ही राज्य के सभी परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुके हैं. बिहार में एक करोड़ 44 लाख जीविका दीदी हैं. अगर तेजस्वी यादव के आंकड़े को ही मानें तो राज्य में सवा लाख जीविका दीदी हैं, जिन्हें तेजस्वी यादव ने हर माह 30 हजार के मानदेय पर स्थाई करने की घोषणा की है.

जीविका दीदियों पर हर महीने 375 करोड़ रुपए का खर्च

यानी जीविका दीदियों पर की तेजस्वी सरकार प्रति माह 375 करोड़ रुपए खर्च करेगी. तेजस्वी के प्रमुख ऐलान में उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के लोन का ब्याज माफ करेंगे. जीविका समूह की दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. साथ ही जीविका दीदी के सभी कैडरों को 5 लाख तक का बीमा सरकार कराएगी. सीएलएफ, बीओ समूह के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा.

माई बहन मान योजना के तहत प्रतिमाह ढाई हजार, सलाना 30 हजार और 5 साल के डेढ़ लाख रुपए महागठबंधन की सरकार देगी. बेटी योजना मां योजना लाएंगे. जब से बेटियां पैदा होंगी तब से लेकर इनकम तक की व्यवस्था की जाएगी. मकान, अन्न और आमदमी की व्यवस्था मांओं के लिए कराई जाएगी. इधर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं हार के डर से तेजस्वी चांद तारा तोड़ लाने की बात कह रहे हैं.

बिहार में कुल 7 करोड़ 43 लाख मतदाता

बिहार में कुल 7 करोड़ 43 लाख मतदाता हैं. इसमें पुरुष – 3.92 करोड़, महिला – 3.50 करोड़, ट्रांसजेंडर 1725, दिव्यांगजन – 7.2 लाख, फर्स्ट टाइम वोटर्स- 14 लाख, 100 साल की उम्र पार कर चुके वोटर्स- 14 हज़ार और सर्विस वोटर्स – 1.63 लाख हैं. ऐसे में 3.5 करोड़ महिला मतदाता इस चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…| नेतन्याहू का ऐलान- गाजा में कौन सी इंटरनेशनल फोर्स आएगी, इजराइल तय करेगा – भारत संपर्क| चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज