शख्स के गले में घुस गया जोंक, चूसने लगा खून, ऐसे हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले…

0
शख्स के गले में घुस गया जोंक, चूसने लगा खून, ऐसे हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले…
शख्स के गले में घुस गया जोंक, चूसने लगा खून, ऐसे हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले का खुलासा

शख्स के गले में घुसकर खून चूसने लगा जोंक (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

कभी-कभी मेडिकल से जुड़े कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो न सिर्फ लोगों के बल्कि डॉक्टरों के भी होश उड़ा देते हैं. वैसे आमतौर पर तो ऐसा होता है कि कोई कीड़ा काटता है या लोगों के शरीर में घुसने की कोशिश करता है तो उन्हें पता चल जाता है और उसमें भी अगर वो कीड़ा कोई जोंक हो तो फिर पता चलना लाजिमी है, पर वियतनाम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, एक वियतनामी शख्स को जब गले में तकलीफ होने लगी और वह कर्कश आवाज में बोलने लगा, तब जाकर उसे पता चला कि उसके गले में 6 सेंटीमीटर लंबा जोंक घुसा हुआ है और वो खून चूस रहा है.

आपने देखा होगा कि जब भी सर्दी-जुकाम होता है तो गला रुंध जाता है और आवाज में भी खरखराहट आ जाती है, पर क्या हो अगर उस खरखराहट का परिणाम बहुत ही भयानक निकले तो? दरअसल, 53 वर्षीय ये वियतनामी व्यक्ति को भी खरखराती आवाज और रुंधे गले की समस्या थी, जिसे उसने हल्का सर्दी-जुकाम समझ लिया था, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब उसने खून थूकना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे अहसास हुआ कि मामले को जैसा वो समझ रहा है, वैसा है नहीं. ऐसे में घबराकर वह सीधे डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां चौंका देने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि उसके गले में एक जोंक चिपका हुआ है.

गले में तकलीफ के बाद खुला चौंकाने वाला राज

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह व्यक्ति गले में तकलीफ और कभी-कभी खून आने की शिकायत लेकर हनोई के नेशनल हॉस्पिटल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी में पहुंचा, तो डॉक्टरों ने एक एंडोस्कोपी की, जिसमें पता चला कि 6 सेमी लंबा एक जोंक उसके गले में मजबूती से चिपका हुआ था. वह सांसनली के पास ग्लोटिस के नीचे था. बाद में डॉक्टरों ने उस जोंक को उसके गले से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें

ऐसे गले में घुस गया था खून चूसने वाला कीड़ा

इस मामले में शख्स ने डॉक्टरों को बताया कि लगभग एक महीने पहले चूहेदानी को संभालने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उसने बिना सोचे समझे घर के बाहर से कुछ औषधीय पौधों को उठाया और उन्हें चबाने लगा. फिर उन औषधीय पौधों को चबा-चबाकर उसने पेस्ट बना लिया और उसे हाथ के घाव पर लगा लिया. इससे उसका हाथ तो ठीक हो गया, लेकिन गले में समस्या बढ़ गई. डॉक्टरों ने बताया कि उन पत्तियों में ही जोंक छिपा हुआ होगा, जो उसके मुंह में चला गया और समस्याएं पैदा कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क