यार की शादी में बंदे ने किया मजेदार डांस, खंभे पर लटक लटककर दिखाए स्टेप्स | Man…


शख्स ने दोस्त की शादी में किया डांस Image Credit source: Instagram
इंटरनेट की जनता को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शादी का सीजन है की नहीं. बस शादी की वीडियो दिख जाए लोग उसे धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर देते हैं. इन वीडियोज को सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें दोस्त यार आपस में मस्ती करते-करते डांस कर रहे हैं. जिसे देख आपको भी अपने दोस्त की याद आ जाएगी.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि शादी में दूल्हा-दुल्हन के एक्साइटमेंट का लेवल बिल्कुल ही अलग होता है. शादी का कार्ड मिलते ही सभी दोस्त तैयारी शुरू कर देते हैं क्योंकि इन्हें ही शादी में धमाल मचाना होता है? खासकर डांस की तैयारी तो एक अलग ही लेवल पर देखने को मिलती है. यही वजह है कि अपने यहां शादियों में सबसे जोरदार डांस होता है, लेकिन इन दिनों जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लाइट वाले स्टैंड पर मजे से चढ़ जाता है और जुम्मा-चुम्मा गाने पर अमिताभ बच्चन की स्टाइल में डांस करना शुरू कर देता है. परफॉर्मेंस के दौरान उसमें एक अलग ही लेवल की एनर्जी और मस्ती नजर आ रही है. इस परफॉर्मेंस का आलम तो ऐसा है कि खुद दूल्हे राजा भी डांस में शामिल हो जाते हैं, फिर क्या दोस्तों की ये टोली शादी की महफिल में रंग जमा देती है. वहां मौजूद लोग इस नजारे को देख तालियां और सीटियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर vinayyadav56 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर गलती से गिर गए ना तो लेने के देने पड़ जाएंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर गलती से कुछ हो गया ना अस्पताल का बिल अलग ही आएगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ दोस्तों की शादी में क्रेज अलग ही लेवल पर होता है.’