लखनऊ के अलीगंज में 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत का एक हिस्सा गिरा,… – भारत संपर्क

0
लखनऊ के अलीगंज में 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत का एक हिस्सा गिरा,… – भारत संपर्क

तीन मंजिला आवासीय इमारत में लगी आग.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में शुक्रवार शाम तीन मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई और यह तेजी से बगल के फोटो फ्रेम गोदाम तक फैल गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने पुष्टि की कि सेक्टर-के, उस्मानपुर क्षेत्र से शाम लगभग 6.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. सीएफओ के मुताबिक दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

गोदाम की छत का एक हिस्सा गिरा
बचाव अभियान के दौरान गोदाम की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन दमकलकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर बीकेटी, इंदिरानगर और हजरतगंज दमकल केंद्रों से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लगभग दो घंटे के निरंतर प्रयास के बाद दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.

#WATCH | Lucknow: Joint Police Commissioner Bablu Kumar said, “Material for framing the idol was kept in the building in Usmanganj, there was a fire in it…firefighters are trying to extinguish the fire… Due to the collapse of the roof’s parapet, 4 fire personnel have been pic.twitter.com/gOBan1tBzG
— ANI (@ANI) October 24, 2025

ज्वलनशील सामग्री ने आग को भड़काया
सीएफओ अंकुश मित्तल ने कहा कि हमारा तत्काल ध्यान आग बुझाने और यह सुनिश्चित करने पर था कि कोई जान न जाए. बीकेटी और इंदिरानगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता थी. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट या फोटो फ्रेम बनाने में इस्तेमाल होने वाली ज्वलनशील सामग्री माना जा रहा है, जबकि सटीक कारण विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा.
आसपास के घरों को कराया खाली
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार, आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर बने फोटो फ्रेम यूनिट में लगी और धीरे-धीरे ऊपरी मंजिलों व पास के गोदाम तक फैल गई. गोदाम में रखी लकड़ी, प्लास्टिक शीट और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को तेजी से भड़का दिया. बिजली की आपूर्ति कुछ समय के लिए काटी गई और दमकलकर्मियों ने पानी और फोम टैंकरों के जरिए आग पर नियंत्रण पाया. आसपास के घरों को खाली कराकर किसी बड़े हादसे से बचाव किया गया और कूलिंग ऑपरेशन भी जारी रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: ऑनलाइन माध्यम से होगी द्वितीय चरण में जिले की 6 रेत खदानों की नीलामी – भारत संपर्क न्यूज़ …| देश में खुलेंगे 10 क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नवंबर से शुरू होगा काम| हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क