बांकीमोंगरा के रिज़र्व फॉरेस्ट में लगी भीषण आग, चल रहा बेजा…- भारत संपर्क

0

बांकीमोंगरा के रिज़र्व फॉरेस्ट में लगी भीषण आग, चल रहा बेजा कब्जा का खेल

कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कटघोरा के अधीन आने वाले बांकीमोंगरा के रिजर्व फॉरेस्ट में आग लग गई है। कम्पार्टमेंट नम्बर 790 में लगी भीषण आग के कारण हरे-भरे सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं। आग सुबह से लगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में हरे-भरे पेड़-पौधे भी जलकर राख होते चले गए। दो दिन पहले भी आग लगाई गई थी। एक व्यक्ति ने बताया कि मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ लोग जंगल में आग लगाते नजर आए, जिन्हें उसने वहां से भागने की कोशिश भी की किंतु वह नहीं भागे। वह अपने प्रयास करने के बाद वहां से चला गया। दूसरी तरफ जंगल में लगी आग के कारण बड़े पैमाने पर पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बाकी मोगरा के रिज़र्व फॉरेस्ट को कुछ लोगों के द्वारा सांठगांठ पूर्वक क्षति पहुंचाई जा रही है। यहां बाहरी लोगों का अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अधिकारी कर्मचारी इस मामले में सब कुछ जानकार भी अंजान बने बैठे हैं। उनकी उदासीनता की वजह से आरक्षित घने जंगल में पेड़ पौधों और बांस को काट-काट कर अतिक्रमण का दायरा बढऩे लगा है।एक शख्स ने तो जंगल के भीतर गैरेज ही खोल दिया है और यहां अपने भारी वाहनों को खड़ा कर के मरम्मत आदि का काम भी कराता है। यहां उसके खराब वाहन पड़े रहते हैं। जंगल की जमीन को कब्जा करने की नीयत से यहां कई लोगों ने तंबू भी तानने का काम शुरू कर दिया है तो ठेला,गुमटी, और तिरपाल लगाकर अतिक्रमण इस आरक्षित जंगल में जारी है।बता दें कि बाकी मोगरा का रिजर्व फॉरेस्ट उसे समय सुर्खियों में आया जब यहां प्रतिबंधित अवधि में 550 नग बांस के वृक्षों की कटाई की गई थी हालांकि इस मामले में सब कुछ लीपापोती कर दिया गया है किंतु जिस तरह से जंगल में बाहरी दखल बढ़ती जा रही है उससे आने वाले दिनों में अतिक्रमण बढ़ता जाएगा जिसे रोकने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को न सिर्फ कदम उठाने होंगे बल्कि अधीनस्थ कर्मियों पर भी सख्ती बरतनी होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क