छठ घाट के पास ट्रांजिट सेंटर के करीब लगी भीषण आग — भारत संपर्क
यूनुस मेमन
बिलासपुर के छठ घाट के सामने स्थित नगर निगम के ट्रांजिट सेंटी में शनिवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे क्षेत्र में फैल गई। इस क्षेत्र में मौजूद पेड़ भी आग की चपेट में आ गए ।
छठ घाट पुल से राजकिशोर नगर जाने वाले सड़क के एक ओर नगर निगम द्वारा शहर भर से इकट्ठा कचरा के निष्पादन के लिए ट्रांजैक्शन सेंटर बनाया गया है। यहां चौकीदार भी रहता है। किसी अज्ञात तत्व ने शनिवार शाम को यहां आग लगा दी। आसपास कचरे के ढेर और सुखी लड़कियां होने से आग देखते ही देखते भड़क गई ।दूर-दूर से यह आग नजर आने लगी । आग लगने के बाद भी यहां ना तो कोई जिम्मेदार पहुंचा और ना ही दमकल को ही इसकी सूचना दी गई। इसी क्षेत्र से जुड़ा हुआ स्मृति वन भी है, जहां बड़ी संख्या में पेड़ मौजूद है। यदि आग भड़कर कहीं स्मृति वन तक पहुंच गई तो फिर भारी संख्या में पेड़ों के भी जलकर नष्ट होने की आशंका है। आग लगने के करीब घंटे भर बाद दमकल को सूचना दी गई है। वही धीरे-धीरे नगर निगम के भी कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे हैं। फिलहाल आग दावानल का रूप ले चुकी है, जिसे बुझाने का प्रयास आरंभ नहीं हुआ है।
Post Views: 2