नाबालिग किशोरी को भगाकर रतनपुर में की शादी और फिर ईटा भट्ठा…- भारत संपर्क


नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ अपहरण कर ले जाने और फिर उसके साथ लगातार बलात्कार करने के मामले में सीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ बलात्कार और अपहरण के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ग्राम दर्रा भाठा क्षेत्र की नाबालिक किशोरी अचानक गायब हो गई तो परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने पता किया तो जानकारी हुई कि गायब किशोरी की जान पहचान दर्रा भाटा सीपत निवासी 26 वर्षीय दुर्गा प्रसाद सिदार के साथ थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि दुर्गा प्रसाद सिदार नाबालिग को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगाकर पहले तो रतनपुर ले गया, जहां मंदिर में दोनों ने शादी की और फिर किसी पति-पत्नी की तरह दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ चले गए और वहां ईटा भट्ठा में काम करते हुए भट्ठा के ही झुग्गी में रहने लगे।
काफी समय बीत जाने के बाद दुर्गा प्रसाद सिदार को लगा कि मामला सामान्य हो गया है तो वह नाबालिग किशोरी के साथ गांव लौट आया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। भले ही दुर्गा प्रसाद सिदार दावा कर रहा है कि उसने नाबालिग के साथ बाकायदा विवाह किया है लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया, वहीं उसकी कथित पत्नी नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
error: Content is protected !!