नाबालिग किशोरी को भगाकर रतनपुर में की शादी और फिर ईटा भट्ठा…- भारत संपर्क

0
नाबालिग किशोरी को भगाकर रतनपुर में की शादी और फिर ईटा भट्ठा…- भारत संपर्क




नाबालिग किशोरी को भगाकर रतनपुर में की शादी और फिर ईटा भट्ठा में करने लगे दोनों काम , पुलिस ने अपहरण और0 बलात्कार के आरोप में युवक को पकड़ा – S Bharat News























नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ अपहरण कर ले जाने और फिर उसके साथ लगातार बलात्कार करने के मामले में सीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ बलात्कार और अपहरण के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ग्राम दर्रा भाठा क्षेत्र की नाबालिक किशोरी अचानक गायब हो गई तो परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने पता किया तो जानकारी हुई कि गायब किशोरी की जान पहचान दर्रा भाटा सीपत निवासी 26 वर्षीय दुर्गा प्रसाद सिदार के साथ थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि दुर्गा प्रसाद सिदार नाबालिग को शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगाकर पहले तो रतनपुर ले गया, जहां मंदिर में दोनों ने शादी की और फिर किसी पति-पत्नी की तरह दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ चले गए और वहां ईटा भट्ठा में काम करते हुए भट्ठा के ही झुग्गी में रहने लगे।

काफी समय बीत जाने के बाद दुर्गा प्रसाद सिदार को लगा कि मामला सामान्य हो गया है तो वह नाबालिग किशोरी के साथ गांव लौट आया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। भले ही दुर्गा प्रसाद सिदार दावा कर रहा है कि उसने नाबालिग के साथ बाकायदा विवाह किया है लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया, वहीं उसकी कथित पत्नी नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप की धमकी के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में सीजफायर, लेकिन थाई नेता ने रखी ये शर्त… – भारत संपर्क